जहरीला सर्फ के काटने से ,6 वर्षीय बालिका की हुई मौत
परिजनों में मचा कोहराम
डमंड गंज
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा निवासी इश्तियाक अली उर्फ मोनू की 6 वर्षीया बेटी पलक सोमवार दोपहर विद्यालय से पढ़कर घर आकर कमरे में बैग रखने के बाद घर के पीछे टीनशेड के बने कमरे मे खेलने लगी कि ईंट की जोड़ी गई दीवार में छिपे सर्प ने हाथ में डस लिया। सर्पदंश की घटना की जानकारी पलक ने अपनी मां रेहाना को दी कुछ ही देर बाद बालिका अचेत हो गई आनन-फानन में बालिका के पिता बरौंधा गांव में झाड़-फूंक कराने व दवा पिलाने के लिए ले गए हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन करनपुर ले गए जहां बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत बालिका रतेह चौराहा स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी।मृत बालिका के पिता की आलमारी बाक्स व जूते चप्पल की दुकान है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मिर्जापुरः ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में रविवार की देर रात दो बोलेरो आपस में टकराई दोनों वाहनों में सवार कुल सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य के सम्बन्ध में एक वॉयरल वीडियो संज्ञान में आया । उक्त वीडियों करीब 03 माह पूर्व का थाना अदलहाट क्षेत्र से सम्बन्धित है । जिसमें पीड़ित की तहरीर के आधार पर तत्समय थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था , अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
मिर्जापुरः ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह चौराहे स्थित मकान के अंदर आज दोपहर फर्स पर मौजूद सर्प के दंश से एक छह वर्षीया बालिका की मौत
मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के सिहावल गांव स्थित जगेश्वर महादेव मंदिर से बीती रात चोरों ने पीतल का वजनदार घंटा तथा तांबे के पूजा पात्रों को उड़ा लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.