News Express

केन्द्रीय राज्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर चोरी का खुलासा किए जाने की पीड़ित ने लगाई गुहार

केन्द्रीय राज्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर चोरी का खुलासा किए जाने की पीड़ित ने लगाई गुहार

ड्रमण्डगंज। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया गांव के महादेव मुहल्ला निवासी केशव प्रसाद मिश्र ने जिले की सांसद और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को रविवार को प्रार्थना पत्र देकर घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करवाए जाने की गुहार लगाई है।दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित केशव प्रसाद मिश्र ने बताया कि बीते 20 मई की रात को घर में सेंधमारी करके चोरी की वारदात घटित हुई थी 21 मई की सुबह घटना की सूचना हलिया पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कुछ लोगों के दबाव में आकर हीलाहवाली करते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज नही किया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया तो उनके निर्देश पर हलिया पुलिस ने बीते 31 मई को चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस आजतक चोरी का खुलासा नही कर सकी है। आरोपी स्थानीय होने के नाते खुलेआम घूम रहे हैं और आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे परिवार पर संकट मंडरा रहा है।समय रहते प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई तो बड़ी घटना घट सकती है। पीड़ित ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को पत्रक देकर चोरी का खुलासा और जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित केशव प्रसाद मिश्र ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा करवाए जाने का आश्वासन दिया है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.