News Express

विधानसभा छानबे उप निर्वाचन के दृष्टिगत मा0 प्रेक्षकगण को दर्ज करा सकते है सुझाव/शिकायत
विधानसभा छानबे उप निर्वाचन के दृष्टिगत मा0 प्रेक्षकगण को दर्ज करा सकते है सुझाव/शिकायत

विधानसभा छानबे उप निर्वाचन के दृष्टिगत मा0 प्रेक्षकगण को दर्ज करा सकते है सुझाव/शिकायत

मीरजापुर 21 अप्रैल 2023- 395-छानबे (अ0जा0) उप निर्वाचन-2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षकगण से अष्टभुजा निरीक्षण गृह में अपरान्ह एक बजे से दो बजे तक सम्पर्क कर अथवा उनके मोबाइल नम्बर पर विधानसभा उप निर्वाचन से सम्बन्धित सुझाव/ शिकायत दर्ज कराया जा सकता हैं। 
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोग द्वारा जनपद में नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री देवेन कुमार प्रधान आई0ए0एस0 का कार्यालय अष्टभुजा गेस्ट हाउस कक्ष-एक का फोन नम्बर-05442-299221 एवं मोबाइल नम्बर-9305991799 है। इसी प्रकार मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री आर0वी0 चूड़ासामा आई0पी0एस0 का अष्टभुजा गेस्ट हाउस कक्ष संख्या-दो कार्यालय फोन नम्बर-05442-298221 एवं मोबाइल नम्बर-6306708461 एवं मा0 व्यय प्रेक्षक श्री वेंकटेश जाधव आई0आर0एस0 अष्टभुजा गेस्ट हाउस कक्ष संख्या तीन के कार्यालय-05442-297221 व मोबाइल नम्बर-9369937997 हैं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.