एस्ट्रोलॉजी
मूलांक 6 में जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं
दिनांक 6 और 15 तथा दिनांक 24 को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 6 होता है
मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह होता है जिसे विनस कहा जाता है वैभव समृद्धि और सौंदर्य तथा भोग का स्वामी समझा जाता है जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने में 6 ,15 ,24 दिनांक को होता है उन लोगों का मूलांक 6 माना जाता है अधिकांश ऐसे लोगों का विवाह देर से होता है खाने-पीने के शौकीन सुख सुविधा से रहना अच्छे कपड़े पहनना भौतिक सुखों का भोग करना ऐसे लोगों की विशेषता होती है प्रेम से अतिथियों का स्वागत करना और उन्हें खिलाना पिलाना इन्हें अच्छा लगता है स्वभाव इनका मिलनसार होता है सभी से मिलजुल कर रहना प्रेम व्यवहार से रहना ऐसे लोगों की विशेषता होती है स्वभाव की बहुत ही आकर्षक होता है सभी इन से प्रेम करते हैं और आदर करते हैं मूलांक 5 से इनका मेलजोल नहीं हो पाता शेष मूलांक के लोगों से संबंध ठीक ठाक रहता है मूलांक 3,6, और 9 के जातकों से विवाह एवं व्यवसाय लाभकारी होता है क्योंकि ये अंक एक दूसरे से आकर्षित होते हैं
इनकी सबसे बड़ी कमी ऐसे लोग जिद्दी होते हैं जब किसी बात पर अड़ जाते हैं तो किसी का कहा नहीं मानते यह जिद्दी पन इन्हें कभी-कभी भारी नुकसान करा देता है प्रेम इनका कमजोर पक्ष होता है कोई भी विपरीत लिंग के आकर्षण में फस कर यह काफी अपना नुकसान कर लेते हैं ऐसे लोगों को इन कमजोरियों पर नियंत्रण रखना चाहिए
ऐसे लोग काफी मेहनती अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होते हैं निरंतर परिश्रम के बल पर अपना स्थान पा जाते हैं अपने उद्देश्य की पूर्ति करते हैं लेकिन प्रेम प्रपंच के मामलों में फस कर अपना काफी नुकसान करते हैं इसलिए ऐसे लोगों को सावधान रहना चाहिए
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.