News Express

राजगढ़ पट्टे की जमीन की पैमाइस और कब्जा हटाये जाने की मांग

राजगढ़ पट्टे की जमीन की पैमाइस और कब्जा हटाये जाने की मांग

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव के राजेश कुमार ने समाधान दिवस पर गांव के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने और  भूमि की पैमाइश के लिए थाना समाधान दिवस पर पत्र दिया जिसमें राजगढ़ थाना प्रभारी और कानूनगो ने लेखपाल को आदेशित किया मौके पर जाकर भुक्तभोगी का आवासीय पट्टा एवं भूमि का पैमाइश किया जाए राजेश कुमार ने बताया कि आराजी संख्या 17 मीटर रकबा 0.0101 हैं। लेखपाल के द्वारा सीमांकन किया जा चुका है। आराजी नंबर पर राजेश कुमार कब्जा नही मिल पाया। विपक्षी गढ़ रामलोचन और सुनील ने एक को जोत लिया। पट्टे की जमीन को भुक्तभोगी को ना मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कानूनगो अजीत सिंह ने हल्का लेखपाल को निर्देशित किया मौके पर जाकर पट्टे की भूमि पर पैमाइश करा कर कब्जा दिलाएं।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.