मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः 08.07.2023
रेलवे ट्रैक में लगी पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी की चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग के 05 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की रेलवे की सामान तथा अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से रेलवे के सामानों व ट्रैक में लगी क्लिपों की चोरी होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रकरण में संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में घटना की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट, स्वाट व एसओजी तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 08.07.2023 को थाना अदलहाट पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे की पटरियों में लगी क्लिप की चोरी कर बिक्री करने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्ति अदलहाट क्षेत्र में है । उक्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट, स्वाट व एसओजी तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्म-सुरक्षा करते हुए आवश्यक बल का प्रयोग कर मौके से 04 बदमाशों 1. कन्हैयालाल, 2. राहुल पटेल, 3. गोरख व 4. प्रदीप कुमार पटेल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण कन्हैयालाल व राहुल पटेल उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया तथा मौके से 06 बोरियों में 243 अदद पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना अदलहाट क्षेत्र स्थित कबाड़ के दुकान से कुल 41 बोरियों में रखा 2058 अदद रेलवे की पटरियों में लगने वाली लोहे की पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी बरामद करते हुए अभियुक्त बृजेश कुमार अग्रहरी उर्फ पिन्टु को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-149/23 धारा 307,411,413,414,34 भादवि, 150 रेलवे अधिनियम व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अपने अन्य 02 साथियों की मदद से थाना अदलहाट, थाना को0देहात व थाना चुनार क्षेत्र से रेलवे की पटरियों में लगी लोहे की क्लिप को समय देखकर चोरी करते है । चोरी की गयी रेलवे पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी को गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश कुमार अग्रहरी की कबाड़ की दुकान में छिपाकर स्टोर किया करते थे । जिसे मौका देखकर बेच देते थे तथ प्राप्त धनराशि को आपस में बाट लेते थे ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.कन्हैयालाल पुत्र नन्हकू राम निवासी बहादुरपुर कमालपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
2.राहुल पटेल पुत्र स्व0 ज्ञानचन्द्र निवासी लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब-23 वर्ष ।
3. गोरख पुत्र सेचनराम निवासी कमालपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
4. प्रदीप कुमार पटेल उर्फ गोलू पुत्र लालमन पटेल निवासी मटिहानी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
5.बृजेश कुमार अग्रहरी उर्फ पिन्टू पुत्र रामआसरे निवासी सिकीया नरायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब -35 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास—
1.मु0अ0सं0-126/23 धारा 379,411,414,413,34 भादवि व 150 रेलवे अधि. थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0- 143/23 धारा 379,411,414,413,34 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-221/23 धारा 379,411,414,413,34 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-235/23 धारा 379,411,414,413,34 भादवि व 150 रेलवे अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-149/23 धारा 307,411,413,414,34 भादवि, 150 रेलवे अधिनियम व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
कुल 47 बोरियों में रखा हुआ रेलवे की पटरियों से सम्बन्धित पेन्ड्राल क्लिप/जलेबी
02 अदद 315 अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद खोखा ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी सर्विलांस/स्वाट मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक पी.के.ओझा सी.आई.बी.आर.पी.एफ. प्रयागराज ।
निरीक्षक मोहम्मद सालीग रेलवे सुरक्षा बल चुनार पोस्ट ।
उ0नि0 पवन दुबे डी.एफ.सी.सी मय टीम ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.