फिल्टर न्यूज़
पाकिस्तानी 4 बच्चों की मां का हिंदुस्तानी युवक से मोहब्बत
यह प्रेम है या और कुछ ््््््
बंद जकड़न से भरा माहौल बंधा हुआ समाज की संकीर्णता बढ़ जाती है तो बिद्रोहो होना स्वाभाविक हो जाता है जब मजहब किसी के व्यक्तिगत जीवन को सीमा से अधिक प्रभावित करता है तो ऐसे ही हालात होते हैं क्योंकि इंसान की स्वाभाविक प्रकृति है स्वतंत्रता
ऐसी ही कहानी है पाकिस्तानी 27 वर्षीय महिला सीमा हैदर जो मोहब्बत में गिरफ्तार होकर अपने से कम उम्र एक युवक सचिन कि मोहब्बत में डूब कर भारत आ गई और दोनों साथ रहने का इरादा रखते हैं सीमा हैदर एक बहुत बड़े व्यापारी की पत्नी है जिसके 4 बच्चे हैं उसके बाद भी वह पब्जी खेलते खेलते मोहब्बत कर बैठे और मोहब्बत के जुनून ने भारत पहुंचा दिया सारे सुख सुविधा वैभव त्याग कर साधारण मजदूर सचिन के साथ पूरी जीवन रहना चाहती है अब प्रश्न यह उठता है की प्रेम का जुनून इंसान से क्या करा सकता है जिसका उदाहरण है इन दोनों का प्रेम संबंध है यह इस कहानी का पहला पहलू है
दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हैं जिसमें षड्यंत्र साजिश हनी ट्रैप अनगिनत तरीके हैं दोनों के बीच भरोसे जैसा शब्द गायब है क्योंकि सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है कानूनी रूप से यह अबैध घुसपैठ है प्रशासन पर सवालिया निशान है की महीनों से एक पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है जिसका स्थानीय प्रशासन को पता ही नहीं चला उंगली तो उठाया जा सकता है क्योंकि पाकिस्तान जिसका काम ही है भारत के विरुद्ध निरंतर साजिश करना षड्यंत्र करना उ स पर वहां के नागरिक पर भरोसा करने का अर्थ है आत्मघाती कदम उठाना फिलहाल जांच एजेंसी या अपना काम कर रहे हैं वह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं यह मोहब्बत का जुनून है या कोई साजिश
यदि मोहब्बत के जुनून में एक अमीर महिला को साधारण मजदूर सचिन के साथ जीवन बिताना चाहती है तो बंद समाज के लिए एक संकेत है वह आत्म चिंतन करें क्योंकि व्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित करने का प्रयास बगावत
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.