फिल्टर न्यूज़
फ्रांस की हिंसा अराजकता भारत के लिए सबक
जिसको फ्रांस ने शरण दिया उन्हीं ने फ्रांस में आग लगाया
्््््््््््््््््््््््््
मानवतावाद मानवाधिकार यह सब आकर्षक शब्द लोकतांत्रिक समाज का सबसे बड़ा कमजोर पहलू रहा है इंसानियत मानवता इंसानों के लिए है इन हिंसक जंतुओं के लिए नहीं है बर्बरता जहां भी जाएगी वह अपने हैवानियत को भी साथ लेकर जाएगी जिस जहरीली ऑडियोलॉजी से ग्रस्त सोसाइटी वह जहां भी जाएगी अपनी गंदगी अपनी हैवानियत साथ लेकर जाएगी
दया की भी एक सीमा होती है जो दयालुता असीमित हो जाय वहां ऐसे ही हालात होते हैं इसका सबसे अधिक भुगतान भारत ने किया है वर्तमान में लगभग 5 करोड़ से ऊपर घुसपैठिए भारत में है जब भी भारत अशांत होता है उसमें इन घुसपैठियों का भी हाथ होता है इसके पहले एशिया खासतौर से दक्षिण एशिया ऐसे जहरीले आईडियोलॉजी से प्रताड़ित है अब यूरोप हो रहा है क्योंकि मानवतावाद सबसे बड़े ठेकेदार वहीं है दान का एक नियम है सुपात्र को दान देना चाहिए इसी तरह अपने घर में आग लगाकर शरण देना बुद्धिमानी नहीं होती देर सवेर ऐसे गलतियों का भुगतान करना पड़ता है जिस तरह से वर्तमान में यूरोप और फ्रांस कर रहा है
भारत के लिए बहुत बड़ा सबक है भारत को कठोर रूप से जितने भी घुसपैठ किए हैं उनको तुरंत देश से बाहर निकाल देना चाहिए कठोर नियम होना चाहिए घुसपैठियों के लिए कठोर सजा का प्रावधान होना चाहिए और उस कार्य में जो भी सहयोगी हो उसके लिए भी कम से कम आजीवन कारावास होना चाहिए यदि भारत कोई भी कमजोरी दिखाएगा उसका भुगतान भारत और भारतीयों को करना पड़ेगा क्योंकि देश के अंदर कई गद्दार हैं क इ मिनी पाकिस्तान हैं टुकड़े टुकड़े गैंग सेकुलर गैंग वोट बैंक के व्यापारी ऐसे तमाम जमात है जो इनके प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी है निश्चित रूप से वह चलाएंगे लेकिन राष्ट्रहित में भारत को फ्रांस से सबक लेना चाहिए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.