हलिया ब्लाक में चकबंदी कार्यालय संचालित होने से काश्तकारों ने दिया जिला अधिकारी को धन्यवाद
डामडगज
हलिया क्षेत्र के किसानों एवं काश्तकारों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर ने किसानों की परेशानी को देखते हुए ब्लाक हलिया के परिसर में चकबंदी कार्यालय संचालन का निर्देश दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया क्षेत्र जटिलता को देखते हुए काश्तकार और किसानों ने प्रशासन से मांग किया चकबंदी कार्यालय हलिया में ही किया जाए संवेदनशील जिलाधिकारी ने परेशानियों को देखते हुए ब्लॉक परिसर में ही चकबंदी कार्यालय संचालन का निर्देश दिया क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों किसानों और सोशल वर्कर काश्तकारों में मुक्त मनसे जिला अधिकारी दिव्या मित्तल को धन्यवाद प्रेषित किया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.