News Express

जंगलों में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई : खूब फल-फूल रहा है वृक्षों की अवैध कटाई का कारोबार, वन विभाग के अधिकारी मौन

जंगलों में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई : खूब फल-फूल रहा है वृक्षों की अवैध कटाई का कारोबार, वन विभाग के अधिकारी मौन

राजगढ़,मिर्जापुर। सुकृत वन रेंज अंतर्गत राजगढ़ क्षेत्र के जंगलों में हरे वृक्षों की कटाई का धंधा जोरो से फल फूल रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है, क्षेत्र में रोज ट्रैक्टर ट्रॉलीयां अवैध रूप से परिवहन करके जंगल से लकड़ियां ला रहे हैं। लकड़ी खरीदने के कारोबारी ग्रामीण क्षेत्र से सौदा करके लकड़ी खरीदते है, फिर उसकी कटाई का कार्य होता है।
फिर उसके अलग-अलग भाग कर उसे आरा मशीन तक लाया जाता है। जहां उसकी उपयोगी लकड़ी को निकाल कर महंगे भाव में बेचा जाता है, बाकी की लकड़ी जलाऊ के लिए बेच दी जाती है। क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली बेधड़क अवैध लकड़ी भरकर परिवहन करते हैं, परिवहन के दौरान भी इनसे किसी प्रकार की कोई रोका टोकी भी नहीं होती है। मामले में वन विभाग के डीएफओ से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल बंद था, वन विभाग के रेंजर से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध तरीके से लकड़ी कटाई का कार्य वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। यह अधिकारी राजगढ़ क्षेत्र के वन क्षेत्र के तरफ देखने को भी नहीं आते हैं।

वन विभाग नहीं करता जांच

वन विभाग के अधिकारी इन आरा मशीनों पर जाकर इस बात की जांच नहीं करते हैं कि इन पर कौन सी लकड़ी कटने के लिए आ रही है। अगर इन पर शिकंजा कस जाए तो हजारों की संख्या में कट रहे पेड़ कटने से बचाए जा सकते हैं।

जल्द की जाएगी कार्रवाई

इस संबंध में मड़िहान एसडीम ने बताया कि वन विभाग से बात करके कि जल्द ही जांच उपरांत आरा मशीनों पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे हरे पेड़ों को कटने से बचाया जा सके।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.