मेरा गांव मेरा गौरव के रूप में गांव होगा विकसित ...__दिव्या मित्तल
एक नई पहल पर गांवों को विकशीत करने हेतु जिलाधिकारी ने राजगढ़ में प्रधानों से किया सबाद
राजगढ़
जिलाधिकारी ने शुक्रवार के दोपहर में राजगढ़ विका सखंड के ब्लॉक सभागार में मेरा गांव, मेरा गौरव, के गौरव पूर्ण इतिहास के स्वर्णिम भविष्य को एक कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों से संवाद कायम कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए कहा कि गांव की ऐतिहासिक स्मृतियां चित्रों के माध्यम से गांव में दर्शाया जाए, जिससे ग्राम की ऐतिहासिक धरोहर के बारे में गांव के नागरिकों की पहचान बने। उन्होंने धरोहर चित्र एवं छाया महोत्सव, स्वच्छता में आस्था, स्वास्थ्य चक्र, मनोहर दृश्य, प्रेरणा गंगा, ज्ञान गंगा, भविष्य का उड़ान आदी विषयों पर ग्राम प्रधानों से मंथन कर ग्रामीण विकास को सर्वांगीण विकास की बात कही। होनहार बच्चों को आने वाले भविष्य के बारे में चिंतन कराना, गांव को स्वच्छ बनाना, महिलाओं को उनके जीवन में आने वाली समस्याओं से रूबरू कराना, उस पर जागरूक करना, आदि विषयों के संबंध में पर चर्चा कर गांव महोत्सव के रूप में एक कार्यक्रम करने पर बल दिया।
उन्होंने डीपीआरओ के माध्यम से राजगढ़ ब्लाक को विकाशित ब्लॉक बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों को विकसित करने का संकल्प प्रधानों से लिया। इस अवसर पर डीपीआरओ डीपीआरओ अरविंद जायसवाल, एसडीएम अश्विनी सिंह, ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, इंस पटेल, गुलाब मौर्या, रविशंकर पटेल, आशीष जायसवाल, महेश प्रसाद सहित कई सभी प्रधान उपस्थित रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.