“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः30.06.2023
1.थाना लालगंज पुलिस द्वारा सब्जी की दुकान की आड़ में गांजे की बिक्री करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः29.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से सब्जी की दुकान की आड़ में गांजा की बिक्री करने वाले शातिर अभियुक्त अमरनाथ उर्फ भैरव पुत्र स्व0लालजी गौड़ हालपता-कस्बा लालगंज मीरजापुर मूल पता-रतनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 750 ग्राम अवैध गांजा तथा जामातलाशी से ₹ 120 नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-172/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2.थाना लालगंज पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः29.06.2023 को उप-निरीक्षक रणविजय सिंह चौकी प्रभारी तिलांव थाना लालगंज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 02 जुआरियों 1.राजेश पुत्र राजकरण, 2.धर्मपाल पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण बघई थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से मालफड़ से ₹ 210/- व जामातलाशी से ₹ 470/- व 52 ताश का पत्ता बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-173/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्वयाही की गयी ।
3.थाना पड़री पुलिस द्वारा रेलवे की पटरियों से पेन्ड्राल क्लिप की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग से सम्बन्धित चौथा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद —
थाना पड़री, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.04.2023 को वादी अमरजीत सिंह MTS- CIVIL BOND MZPN निवासी BONDI MZP रेलवे मीरजापुर द्वारा रेलवे की पटरियों से क्लिप इत्यादि चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया गया । उक्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-65/2023 धारा 379,411 भादवि व 150बी रेलवे अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा रेलवे की पटरियों से पेन्ड्राल क्लिप इत्यादि की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी । गठित पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं भारी मात्रा में रेलवे की सामान तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया था । थाना पड़री पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमें की विवेचनात्मक कार्यवाही तथा अऩ्य वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः30.06.2023 को थानाध्यक्ष पड़री-अजीत श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा चौथे वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार गौड़ पुत्र स्व0कनकू गौड़ निवासी बर्जीमुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-141/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4.थाना जिगना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.01.2023 को वादी सूबेदार उर्फ भोथल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी हरिहरपुर सरनी थाना ऊँच जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध नकली सोने की गिन्नी बेच कर ₹ 2.80 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-02/2023 धारा 419,420,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देश दिया गया । जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी व पीली धातु की गिन्नी बरामद किया गया था । थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः30.06.2023 को उ0नि0 आनन्द कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दूसरे वांछित अभियुक्त चन्दन बिन्द पुत्र स्व0हीरालाल बिन्द निवासी बघौरा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-05
थाना पड़री-05
थाना जिगना-02
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-02
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.