News Express

रचमक गरज के साथ हुई बरसात, आकाशीय बिजली से एक युवक एवं बैल,गाय की मौत। राजगढ़, मिर्जापु।
रचमक गरज के साथ हुई बरसात, आकाशीय बिजली से एक युवक एवं बैल,गाय की मौत। राजगढ़, मिर्जापु।

रचमक गरज के साथ हुई बरसात, आकाशीय बिजली से एक युवक एवं बैल,गाय की मौत।
राजगढ़, मिर्जापु।
     शुक्रवार की शाम क्षेत्र में आंधी पानी एवं अकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। राजगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक तथा एक गाय एवं एक बैल की मृत्यु हो गई है।
    थाना क्षेत्र के धौरहा ग्राम पंचायत के बगाही निवासी मोतीलाल बिंद की एक गाय एवं एक बैल की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना में चौखड़ा ग्राम में भूसा लाद रहे मजदूर युवक की आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक मुकेश पुत्र सियाराम उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी निकरीका भूसा लादने के लिए चौखड़ा गांव गया हुआ था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
       वही आंधी-पानी एवं चमक गरज की वजह से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। वही अभी किसानों को फसलों पर भी पानी का असर हुआ है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.