घुसपैठ भारत के लिए जलवंत समस्या
भारत के लिए वर्तमान में सबसे बड़ा खतरा
्््््््््््््््््््््््
एक विशाल राजमहल के एक कोने में एक बीज पड़ा था महल ने उस पर ध्यान नहीं दिया धीरे-धीरे वह बीज अंकुरित होकर पौधा बना और क्रमशः विकास करते हुए एक विशाल वृक्ष में परिवर्तित होने लगा कुछ वर्षों के बाद राजमहल खंडहर में बदल गया और उसके स्थान पर एक विशाल वृक्ष खड़ा था यही खतरा भारत के सामने है जनगणना के अनुसार लगभग 5 करोड़ घुसपैठिए भारत के अंदर है देश के विभिन्न भागों में फैले हुए हैं अभी हाल में पाकिस्तानी घुसपैठिए यूनान के जल सीमा में नाव पलटने के कारण तीन सौ की संख्या में मारें गये घुसपैठियों के कारण पर्शिया ईरान बन गया विश्व के कई राष्ट्र जिसमें फ्रांस अमेरिका ब्रिटेन सहित कई देश प्रभावित है भारत सबसे अधिक प्रभावित है कई राज्यों के जनसंख्या में परिवर्तन हो गया है जिसमें बंगाल असम दिल्ली राजस्थान जैसे राज्य शामिल है घुसपैठ के खिलाफ जब भी देश में कोई आवाज उठती है तो सेकुलर का गैंग के पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है क्योंकि वोट बैंक प्रभावित होने लगता है वोट बैंक के लिए ऐसे जन्तु कुछ भी कर सकते हैं राष्ट्र के हित को दांव पर लगा सकते हैं अब भारत को निर्णय लेना होगा कठोर निर्णय भारत के हित में भारतीयों के हित में कठोर निर्णय लेना होगा 1947 में भारत का रक्तरंजित विभाजन हुआ है यह भारत को हमेशा ध्यान रखना होगा घुसपैठ रोकने के और घुसपैठियों को बाहर करने की आसान रास्ते हैं जिसको अमल मे लाकर घुसपैठियों को बाहर निकाला जा सकता है और घुसपैठ रोका जा सकता है
घुसपैठियों कुछ निर्धारित समय दिया जाए उस समय सीमा के अंदर घुसपैठिये के बाहर चले जाएं नहीं तो आजीवन कारावास और उनकी संपत्ति को जप्त कर लिया जाए
भारत कोई धर्मशाला नहीं है की कोई कहीं से चला आए और यह घुसपैठिए कोई मुसीबत के मारे शरणार्थी नहीं है यह घुसपैठिए है इनका निर्धारित लक्ष्य और मिशन है
घुसपैठ के कारण पूरा पूर्वोत्तर अशांत हो रहा है मणिपुर बंगाल असम को अशांत करने की कोशिश की जा रही है भारत को कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.