जिला उद्योग बन्घु की बैठक में जिलाधिकारी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, निस्तारण के दिये निर्देश
मीरजापुर, 27 जून, 2023- जिलाािकारी दिव्या मित्तन ने कलेक्ट्रेट सभागार जिला उद्योग बन्घु की बैठक कर जनपद के उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये उद्योग का होना आवश्यक है। बैठक में निवेश मित्र योजना पर आने वाले आवेदन पत्रों के निस्तारण, उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा, की गई। जिलाािकारी ने कहा कि उद्योग विभाग में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत आने वाले आवेदन पत्रों को प्राथमिकता पर स्वीकृति प्रदान करते हुये बैकर्स के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोडा जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0 राजस्व सत्य प्रकाश सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.