News Express

आवास निर्माण की गति धीमी होने पर संबंधों को लगाया फटकार

आवास निर्माण की गति धीमी होने पर संबंधों को लगाया फटकार


राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड मुख्यालय में बुधवार को लगभग तीन बजे परियोजना निदेशक ने ब्लाक अधिकारी व कर्मचारियों संग बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान आवास व आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी होने पर संबंधितों को कड़ी फटकार लगाया।साथ ही एक टीए का एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश दीया।
गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास को समय से पूर्ण कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।जिस के क्रम में परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्र ने बुधवार को राजगढ़ विकासखंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी रमाकांत व सहायक खंड विकास अधिकारीयो, ग्राम पंचायत अधिकारियों, पंचायत सहायकों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों संग बैठक कर आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास निर्माण के प्रगति की समीक्षा किया। परियोजना निदेशक अनय मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023-24 में राजगढ़ विकासखंड में कुल 524 मुख्यमंत्री आवास का आवेदन किया गया है। जिसमें 260 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वही वर्ष 2022-23 में कुल 1245 पीएम आवास दिए गए थे। जिसमें 1035 पूर्ण हो चुके हैं।साथ ही 355 मुख्यमंत्री आवास दिए गए थे।जिसमें 301 पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया।वही आवास निर्माण की गति धीमी होने पर ग्राम विकास अधिकारी भारतेंदु राव तथा लक्ष्मी शंकर यादव को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।आवास पूर्ण न होने पर विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। कार्य में लापरवाही मिलने पर टीए राजेश दुबे का एक दिन का मानदेय काट लिया गया है। वही आयुष्मान कार्ड का डांटा उपलब्ध न कराने पर बीसीपीएम राहुल सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए डाटा उपलब्ध कराने तथा पंचायत सहायक व सी एच ओ की 5-5 की संख्या में टीम बनाकर  गांव में जाकर अधिक से अधिक पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक गांव-गांव में संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा, तथा 15 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के तहत ग्रामीणों की मदद से सफाई कर्मी गांव में जाकर साफ सफाई करेंगे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रमाकांत, सहायक विकास अधिकारी अभय सिंह, राज कपूर, संतोष कुशवाहा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक त्रिपाठी, लक्ष्मी शंकर यादव, आशीष गुप्ता, संजय पांडेय, सौरभ पांडेय, विजय प्रताप  सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारी तथा पंचायत सहायक मौजूद रहे।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.