दुनिया 21वीं सदी में डमंड गंज बाजार ढिबरी युग में
ड्रमंड गंज
विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्था महीनों से चल रही है लो वोल्टेज बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई रोस्टर कोई नियम नहीं है शासन का आदेश यहां पर ताक पर रख दिया गया है इस समस्या को स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है जेई पर करप्शन के गंभीर आरोप भी लगे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 हफ्ते से बिजली बिल्कुल नदारद है यहां के निवासी ढिवरी और लालटेन युग में पहुंच गए हैं इस बाजार के साथ ऐसा सौतेला पन क्यों होता है जनता बेहद आक्रोशित है आम जनता की मांग है की संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीयों जांच की जाए और उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए अवस्थित बिजली आपूर्ति के कारण बाजार में आर्थिक व्यवसायिक विकास की गति ठप्प पड़ गई है यहां के निवासियों का विवाह होने में भी दिक्कत हो रही है जहां पर बिजली ना हो वहां कौन अपनी बेटी देना चाहेगा प्राचीन बाजार का अ व्यवस्थित बिजली व्यवस्था के कारण बाजार का विकास भी बाधित हो रहा है आम जनता की मांग है की अभिलंब विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सही किया जाए और गैर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध जांच बिठाकर कारवाई किया जाए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.