News Express

भैंस लदी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त तीन भैंसों की मौत

भैंस लदी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त तीन भैंसों की मौत
डामडगज
थाना हलिया क्षेत्र के महुगढ गांव में भैस से लदी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन भैंसों की मौके पर मौत हो गई और 3 भैंस गंभीर रूप से घायल है प्राप्त जानकारी के अनुसार स़ोनगढा गांव से 12 चक्का ट्रक  पर एक दर्जन भैंसों को लोड करके चली महू गढ़ गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई जाहिर है पशु तस्करी करके ले जाया जा रहा था तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई 3 भैंस गंभीर रूप से घायल है ट्रक पर सवार जिनकी संख्या 3से4 बताई जाती है वह मौके से फरार हो गए दुर्घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.