आज दिनांक 26-06-2023 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन नगर के महुरिया के जीआईसी इंटर कॉलेज मीरजापुर के ग्राउंड पर समाज कल्याण विभाग मीरजापुर के तत्वाधान मे आयोजित किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक श्रीमान रमाशंकर सिंह पटेल जी एवं नगर विधायक श्रीमान रत्नाकर मिश्रा जी एवं मझवां विधायक श्रीमान विनोद बिंद जी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिसमे समाज कल्याण विभाग द्वारा ₹35000 नगद लाभार्थी को ₹10000 का सामान बिछिया,पायल आदि एवं ₹6000 बैंड बाजा,पंडित पर खर्च किया जाता है। इस अवसर पर माननीय विधायक मड़िहान जी ने नवविवाहित जोड़ों को सामान वितरित कर उनको शादी का प्रमाण पत्र दिया। माननीय विधायक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से गरीबो के लिए वरदान साबित हो रही है और बड़ी संख्या मे पात्र गरीब सामूहिक विवाह का लाभ ले रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजू कनौजिया जी एवं नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमान श्यामसुंदर केसरी जी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.