News Express

थाना कछवां साइबर सेल टीम द्वारा कैशबैक के नाम पर हुई ठगी की घटना से सम्बन्धित ₹ 9994/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस

थाना कछवां साइबर सेल टीम द्वारा कैशबैक के नाम पर हुई ठगी की घटना से सम्बन्धित ₹ 9994/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस
    
मीरजापुर 

आवेदक धनंजय उपाध्याय नि0 कछवा बजारथाना कछवा जनपद मीरजापुर द्वारा अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगीसूचना दिनांक 17.01.2026 को थाना कछवा की साइबर सेल में एनसीआरपी पोर्टल शिकायत संख्या 33101260013457 के माध्यम से दी गई और बताय़ा गया कि ठग द्वारा गूगल पे पर कैसबैक प्राप्त करने के नाम पर 10993/- रु0 ठग लिये गये । इस संबंध में आवेदक के प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवा की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी ।
"सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में थाना कछवा की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान ट्राँसफर की गई धनराशि 9,994/- रु0 वापस कराए गये । पैसे वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना कछवा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद  दिया गया तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई ।
साइबर सेल टीम थाना कछवा
1.    अमरजीत चौहान, प्र0नि0 थाना कछवा, मीरजापुर ।
2.    व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार प्र0साइबर सेल ,थाना कछवा ।
3.    का0 संजीत मौर्यथाना कछवा, मीरजापुर ।

.............. ब्रेकिंग न्यूज, ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवहट गांव निवासी 56 वर्षीय लापता श्रमिक छोटकऊ कोल का घर से तीन किलोमीटर दूर सजहवा जंगल में मिला शव। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी। विस्तृत खबर मौके पर पहुंचकर दे रहा हूं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.