News Express

30 जनवरी को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होगी सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मिर्ज़ापुर की 35 वीं बैठक 

30 जनवरी को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होगी सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मिर्ज़ापुर की 35 वीं बैठक 


मीरजापुर

 27 जनवरी 2026- सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण उदयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वसाधारण / जनसामान्य / वाहन स्वामियों / परमिट धारकों को सूचित किया जाता है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मिर्ज़ापुर की 35 वीं बैठक दिनांक 30.01.2026 को आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर के कार्यालय सभागार कक्ष में अपरान्ह 12:30 बजे आहूत की गई है, जिसमें सम्भाग के अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर स्थायी मंजिली गाड़ी परमिट के आवेदन पत्रों तथा अन्य प्रसंगों पर विचार किया जाना अपेक्षित है। स्थायी मंजिली गाड़ी परमिट के आवेदक स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

.........

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
             
मीरजापुर 

थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.11.2025 को वादिनी रीता देवी पत्नी हिंचलाल बिन्द निवासी साडीगांव थाना माण्डा जनपद प्रयागराज द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-141187/2025 धारा 85,115(2),118(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में , उप निरीक्षक राघवेन्द्र कुमार राय व उप निरीक्षक संतोष राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता 1. अतरलाल पुत्र स्व0 राजाराम, 2. विकास पुत्र अतरलाल व 3. प्रेमा देवी पत्नी अतरलाल निवासीगण ग्राम सेमरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

........ थाना को0शहर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास, धमकी व गाली के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त (पति) गिरफ्तार मीरजापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.01.2026 को वादी नान्हकूराम गुप्ता पुत्र हीरालाल निवासी सर्रोईबाबू गैपुरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त (पति) के विरूद्ध वादी की पुत्री (पत्नी) के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं हत्या के प्रयास के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-15/2026 धारा 352,115(2),351(2),109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए थाना प्रभारी को0शहर को निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के अनुक्रम में , उप निरीक्षक धनन्जय सिंह चौकी प्रभारी कचहरी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र बाबूलाल निवासी शुक्लहा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

................. थाना लालगंज पुलिस द्वारा क्रूरता पूर्वक पिकअप में लाद कर वध हेतु ले जाए जा रहे 09 राशि गोवंश बरामद मीरजापुर सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में , थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से पिकअप वाहन संख्या UP 65 ET 1962 में क्रूरता पूर्वक बाध कर वध हेतु ले जा रहे कुल 09 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-22/2026 धारा 319(2),318(4),336(3),340(2) बीएनएस, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । तस्करी में प्रयुक्त वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । ............... थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 16 ट्रेटा पैकेट अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 27.01.2026 को उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से 01 अभियुक्त राम विलास चौहान पुत्र छेदी चौहान निवासी गोरखी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को 16 ट्रेटा पैकेट अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0- 16/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

................ आज दिनांक 27.01.2026 को ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन में श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को उनके एवं उनके परिवार की दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए उनके पास गृह ऋण भुगतान, शिक्षा खर्च और जीवनयापन के नियमित खर्चों के लिए धनराशि उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु डाक जीवन बीमा में बीमा योजना को बताया/समझाया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को अक्सर खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जो उनकी दीर्घकालिक सुरक्षा और परिवार की सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं। जीवन बीमा यह सुनिश्चित करता है कि किसी अप्रत्याशित त्रासदी की स्थिति में, आपके जीवनसाथी, बच्चे और आश्रित आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें। ............थाना अहरौरा साइबर सेल टीम द्वारा एसएमएस के माध्यम से हुई ठगी की घटना से सम्बन्धित ₹ 6000/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस मीरजापुर आवेदक जितेंन्द्र कुमार सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह निवासी वियाहुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की सूचना दिनांक 18.11.2025 को थाना अहरौरा की साइबर सेल में दी गई । जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके पैसे भेजने की बात कर अमाउण्ट क्रेडिट का मैसेज भेजकर पीड़ित के खाते से 20,000/- ट्राँसफर करा लिये गये थे । इस संबंध में आवेदक का शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई है। । "सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदय के नेतृत्व में थाना अहरौरा की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान कटी धनराशि में से धनराशि 6,000/- आवेदक के खाते वापस कराए गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदकद्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना अहरौरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई । साइबर सेल टीम थाना अहरौरा 1. अजय मिश्र, थानाध्यक्ष अहरौरा, मीरजापुर । 2. हे0का0 नरेन्द्र सिंह, साइबर सेल,अहरौरा । 3. का0 पवन गुप्ता , साइबर सेल अहरौरा । 3. म0का0 महिमा उपाध्याय, साइबर सेल, अहरौरा ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.