News Express

गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टार अंशिका सिंह के वसूली के खेल ने सबको हैरान कर दिया है। 7.5 हजार फॉलोअर्स वाली इस युवती ने फर्जी केस और धमकी के जरिए दारोगा समेत करीब 150 लोगों से रंगदारी वसूली।

गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टार अंशिका सिंह के वसूली के खेल ने सबको हैरान कर दिया है। 7.5 हजार फॉलोअर्स वाली इस युवती ने फर्जी केस और धमकी के जरिए दारोगा समेत करीब 150 लोगों से रंगदारी वसूली।

 

 

 

.....................

\

लखनऊ: यूपी में आज बैंकों की हड़ताल रहेगी।

हड़ताल में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल होंगे।

बैंककर्मी पांच दिन के कार्य सप्ताह की मांग कर रहे हैं।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने आंदोलन का ऐलान किया।

हड़ताल से पहले SBI हजरतगंज कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई।

बैंककर्मियों ने 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की।

News Image

.................... 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद विद्यालयों में हुए रंगारंग कार्यक्रम आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन में दोपहर बाद तक चलता रहा कार्यक्रम ड्रमंडगंज क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।विद्यालयों में सुबह से ही बच्चे माला-फूल लेकर पहुंचने लगे थे।लगभग दस बजे तक क्षेत्र के सभी विद्यालयों में तिरंगा फहराने लगा था।संविलियन विद्यालय ड्रमंडगंज में प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी,प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुमन कुमार गुप्ता,आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन में प्रधानाचार्य रितेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।श्री जयदुर्गा इन्टरमीडिएट कालेज,आदर्श श्री शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय,श्री हनुमान प्रसाद इन्टरमीडिएट कालेज,श्री देवता प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय कटरा,प्राथमिक विद्यालय लहुरियादह,सेन्टर फ्रांसिस स्कूल,कम्पोजिट विद्यालय महोगढ़ी,प्राथमिक विद्यालय महोगढ़ी डीह,कम्पोजिट विद्यालय भैंसोड़बालायपहाड़,प्राथमिक विद्यालय महेशपुर,कम्पोजिट‌ विद्यालय दुर्जनीपुर में ध्वजारोहण किया गया। आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन में दोपहर बाद तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा।देवहट के ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार,तारकेश्वर केशरी ज्ञान दास गुप्त,संजीव कुमार संजू सहित पत्रकार व दर्जनों अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। वनक्षेत्राधीकारी कार्यालय ड्रमंडगंज,इण्डियन बैंक,ड्रमंडगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में भी ध्वजारोहण किया गया।

............ दिल्ली - PM मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला लेयेन के साथ वार्ता की ,महत्वपूर्ण बैठक में बड़ी ट्रेड डील हुई , फ्री ट्रेड जोन पर लगी मुहर !! ** दिल्ली - बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक , सभी दलों के नेताओं ने सहभागिता की !! ** दिल्ली - नोएडा - NCR में बारिश हुई ,मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल,उत्तराखंड , कश्मीर में बर्फबारी का प्रभाव,ठंड जाने से पहले बढ़ेगी

.................. मिर्जापुर यूजीसी कानून के विरोध में प्रदर्शन मिर्जापुर में यूजीसी से जुड़े नए कानून के विरोध में सवर्ण आर्मी और करणी सेना ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कानून को “काला कानून” बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। उनका कहना था कि यह कानून शिक्षा और युवाओं के हित में नहीं है। चेतावनी दी गई कि मांगें न मानी गईं तो वर्ष 2027 के चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ................. क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने जन समस्याओं को राज्य मंत्री के सामने रखा डामड गंज क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने प्रदेश के राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली के सामने क्षेत्र की जलवंत समस्याओं को रखा सरकार द्वारा प्रस्तावित मिर्जापुर से रीवा मध्य प्रदेश का रेल मार्ग के स्टेशन के रूप में डामड गंज बाजार हो इसकी मांग की गई और प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज से सोनभद्र का मार्ग बाजार से होकर जाए इसकी मांग की गई ज्ञात हो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या रोजी-रोटी की है जीविका का कोई साधन नहीं है लोग पलायन कर रहे हैं इस संदर्भ में जीविका का साधन उपलब्ध हो इस विषय में गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निवारण हो इसकी मांग की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों जिसमें ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता पिंटू केसरी संजीव केसरी पप्पू केशरी अनिल केसरी की अगुवाई में प्रदेश राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली का ओमकार केसरी के आवास पर जोशो खरोस के साथ स्वागत किया गया और जन समस्याओं को रखा गया जिसमें तारकेश्वर केसरी दुली चंद्र बिन्द दिलीप कुमार केसरी चंद्र मौल प्रसाद प्रमोद कुमार एडवोकेट सुरेंद्र कुमार अजय आर्य विदीत नारायण गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.