बड़ी ख़बर
प्रशासन ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को दूसरा नोटिस जारी किया है।
................................ #दुःखद समाचार-जम्मू में सेना की गाड़ी 400-फीट गहरी खाई में गिरी-10 जवानों की जान गई, 11 को एयरलिफ्ट किया- 21 सवार थे.
..................................... ब्रेकिंग न्यूज़ हलिया। कोटाशिव प्रताप गांव स्थित आयुर्वेदिक औषधालय में डॉक्टर की लगातार अनुपस्थिति से ग्रामीण नाराज वार्ड बॉय के सहारे संचालित हो रहा सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय। निर्धारित समय पर चिकित्सालय पहुंचने के बावजूद मरीजों को नहीं मिलते डॉक्टर। इलाज की आस लेकर आए रोगियों को मायूस होकर पड़ रहा लौटना। ग्रामीणों का आरोप डॉक्टर साहब चिकित्सालय की बजाय घर से निभा रहे ड्यूटी। शासन में अच्छी पकड़ के चलते कार्रवाई का डॉक्टर में नहीं दिख रहा डर। फोन से संपर्क करने पर भी डॉक्टर साहब नहीं उठाते कॉल। कभी फोन उठा भी लिया तो अभद्र व्यवहार करने की शिकायत। डॉक्टर साहब की मनमानी से उत्तर प्रदेश शासन की स्वास्थ्य योजनाओं पर फिर रहा पानी। ग्रामीणों में आक्रोश, उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग तेज। सरकारी आयुर्वेदिक औषधालय की बदहाल व्यवस्था पर उठे सवाल। जिम्मेदार अधिकारी मौन, मरीज बेहाल।
......................................... Breaking News मिर्जापुर। धर्मपरिवर्तन के सिंडिकेट में बड़ा खुलासा, यूपी पुलिस का सिपाही भी इस खेल में था शामिल, माइंडवॉश कराकर कराते थे धर्मपरिवर्तन, सिपाही इरशाद खान को पुलिस ने भेजा जेल, डीआईजी सोमेन बर्मा ने किया खुलासा, कहा- गिरोह का नहीं चले पता इसलिए सोशल मीडिया का करते थे प्रयोग, व्हाट्सअप सहित अन्य प्लेटफॉर्म से जुड़े थे सभी सदस्य, फ़ोटो और वीडियो इसी माध्यम से करते थे शेयर, अन्य की तलाश अभी भी है जारी, अबतक छह हुए है गिरफ्तार, घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार का दिया गया इनाम।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.