News Express

मुहल्ला बहरामगंज (रामबाग) थाना व पोस्ट चुनार जनपद मीरजापुर से लापता गुमशुदा के सम्बंध में पुलिस को दे सूचना

मुहल्ला बहरामगंज (रामबाग) थाना व पोस्ट चुनार जनपद मीरजापुर से लापता गुमशुदा के सम्बंध में पुलिस को दे सूचना

मीरजापुर 

सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 19 जनवरी 2026 मुहल्ला बहरामगंज (रामबाग) थाना व पोस्ट चुनार जनपद मीरजापुर से लापता शिवम पाल (मंदबुद्धि) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाल (रिटायर्ड आर्मी) उम्र 16 वर्ष है, जो लापता है जिनकी गुमशुदगी मामला सम्बन्धित चुनार थाना में दर्ज कराई गई है। चुनार थाना पुलिस लापता/गुमशुदा की खोज के लिए प्रयास कर रही है। यदि किसी को लापता बच्चो के सम्बंध में जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दे

........................................ थाना कछवां साइबर सेल टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई धनराशि ₹ 15,000/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस मीरजापुर आवेदक मिथलेश कुमार मौर्या निवासी रामापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः26.10.2025 को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी कि उससे गलती से अज्ञात व्यक्ति के खाते में ₹ 15,000/- ट्राँसफर हो गया है । थाना कछवां साइबर सेल टीम द्वारा उक्त प्रकरण में जांच प्रारंभ की गयी सोमेन बर्मा”पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां साइबर सेल टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में जाँच के दौरान सम्पूर्ण धनराशि ₹ 15,000/- को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया । पैसे वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर सेल टीम थाना कछवां की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई । साइबर सेल टीम थाना कछवां निरीक्षक अमरजीत चौहान, प्र0नि0 थाना कछवां, मीरजापुर । व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, प्र0साइबर सेल ,थाना कछवां, मीरजापुर । का0 संजीत मौर्य, थाना कछवां, मीरजापुर

News Image

........................................ लखनऊ। माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से आज राजभवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई

News Image

......................................... ब्रेकिंग न्यूज़, मिर्ज़ापुर,जिगना थाना क्षेत्र के राजमन बघौरा गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर बुधवार शाम गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने दोनों को पीएचसी सर्रोंई पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया मृतक चंद्रेश कुमार (22) व मंतोष बिंद (21) बताए गए हैं हादसे के बाद गाड़ी छोड़ के चालक व खलासी फरार पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर बिधिक कार्रवाई मे जुटी मामला जिगना थाना क्षेत्र का है,

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.