थाना जिगना पुलिस द्वारा एक वारण्टी गिरफ्तार
मीरजापुर
सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा एक वारण्टी को गिरफ्तार किया गया , उप-निरीक्षक जय जयराम मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रवीन्द्र पुत्र कल्लू निवासी मनिकठी थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
........................................... थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 10 राशि बकरी बरामद मीरजापुर थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.01.2026 को वादी कन्हैया पुत्र नन्दू निवासी हिनौता थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध लखनिया दरी जंगल में चरने गए 34 राशि बकरियों की चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-12/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त चोरी घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष अहरौरा को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी व अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः21.01.2026 को उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्र थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सुरभी तपोवन जंगल के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त समीर पुत्र स्व0हबीबउल्ला निवासी शेरपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से चोरी की उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 10 राशि बकरी बरामद किया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
....................................... जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न मीरजापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। बैठक में चुनार से तीन किमी आगे स्थित लगभग 10 ईकाईयो को जोड़ने वाले चुनार उचित नगर बड़ा जर्जर मार्ग बनान के सम्बंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को पेयजल हेतु पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़को की मरम्मत नही कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त हुए निर्देशित किया कि जहां-जहां पर सड़के खोदी गई है वहां पर मरम्मत कराते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। ओ0डी0पी0, सी0एफ0सी0 निर्माण के बारे में सहायक अभियंता यू0पी0एस0आई0सी0 द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 15 फरवरी 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार अनियमितता बर्दाशत नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था हेतु खोदे गए गड्ढो को ठीक कराने के सम्बंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत कराकर लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। बैंक भूतल पर शिफ्ट करने के सम्बंध में जिला अग्रणी प्रबंधक ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि अर्पूवल के लिए शासन को पत्र भेजा गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया अर्पूवल प्राप्त होने के उपरान्त जितनी भी शाखाएं प्रथम तल पर उन्हें भूतल पर लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मेंसर्स आरिका इन्टर प्राइजेज व विराट लैबको के भुगतान के सम्बंधन अपर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि भुगतान कराया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। निवेश मित्र योजनान्तर्गत विद्युत विभाग के प्रकरण समय के उपरान्त लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि निस्तारण कराते हुए अवगत कराएं। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित एम0वाई0एस0वाई, ओ0डी0ओ0पी0 (कालीन/पीतल) एवं सी0एम0 युवा की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उपायुक्त दया शंकर सरोज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल, उद्यमियों में अमित श्रीनेत्र मण्डल अध्यक्ष व्यापार मण्डल, दुर्गा प्रसाद चौधरी वरिष्ठ महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल/जिला अध्यक्ष पेट्रालियम, शत्रुघन केसरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल, आशीष बुधिया अध्यक्ष आई0आई0ए0, मोहनदास अग्रवाल, अनिल सिंह कालीन व्यापारी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहें
....................................... 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रकार के मादक पदार्थो की थोक व फुटकर बिक्री की दुकानें रहेंगी बन्द मीरजापुर जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जारी अपने एक आदेश के तहत आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर जनपद की समस्त दुकानों को बन्द रखना आवश्यक है। मैं पवन कुमार गंगवार जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी, मीरजापुर यह आदेश देता हूँ कि मीरजापुर जनपद की थोक अनुज्ञापन की एफ०एल०-2/2बी, सी०एल०-2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की समस्त देशी मदिरा (सी०एल०-5सी०)/(सी०एल०-5सी०सी०)/कम्पोजिट शॉप/भांग/ताड़ी/बार अनुज्ञापन एफ०एल०-6 (समिश्र), एफ०एल०-7 के अनुज्ञापन दिनांक 26.01.2026 को बन्द रहेगी। इसके लिए किसी भी अनुज्ञापी को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.