News Express

तहसील लालगंज के ग्राम कोठी में 101 आवासीय पट्टाधारकों को दिलाया गया कब्जा

तहसील लालगंज के ग्राम कोठी में 101 आवासीय पट्टाधारकों को दिलाया गया कब्जा

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से विगत 03 वर्षों से कब्जा न मिलने की, की गई थी शिकायत

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने की कार्रवाई

मीरजापुर 
25 जून 2023-ग्राम कोठी तहसील लालगंज में वर्ष 2020 में कुल 103 व्यक्तियों को आवास स्थल आवंटन किया गया था। दिनांक 03 जून 2023 को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को तहसील दिवस में कुछ आवंटियों द्वारा कब्जा न मिलने की शिकायत करते हुए कब्जा दिलाने का अनुरोध  किया गया था, जिस जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।  जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चला कर 101 पट्टेदारो को कब्जा दिलाया गया तथा एक, दो आवंटियों के भूमि नाले के स्वरूप में होने के कारण कब्जा नहीं दिया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.