News Express

थाना को0कटरा साइबर सेल टीम द्वारा फेसबुक के माध्यम से हुई ठगी की घटना से सम्बन्धित ₹ 9600/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस

थाना को0कटरा साइबर सेल टीम द्वारा फेसबुक के माध्यम से हुई ठगी की घटना से सम्बन्धित ₹ 9600/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस
                   
मीरजापुर 

आवेदक इरफान आहमद पुत्र सुलतान अहमद निवासी मीर साहब की गली गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांक 13.07.2025 को थाना को0कटरा साइबर सेल में सूचना दी गयी कि आवेदक को फेसबुक एप्प पर ट्रेड़िग कराने के नाम पर खाते से ₹ 9600/- की साइबर ठगी कर ली गयी । इस संबंध में आवेदक कि शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई है ।     “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0कटरा की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में जाँच के दौरान सम्बन्धित बैंक/मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹ 9600/- वापस करायी गयी । खाते में धनराशि वापस प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर सेल टीम थाना को0कटरा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सेल टीम को0कटरा द्वारा साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गयी ।
साइबर सेल टीम थाना को0कटरा
उपनिरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष को0कटरा, मीरजापुर ।
उपनिरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी, प्रभारी साइबर सेल थाना को0कटरा, मीरजापुर ।
आरक्षी इरफान अंसारी, साइबर सेल थाना को0कटरा, मीरजापुर ।

News Image

................................................ जिलाधिकारी ने केन्द्रवार धान क्रय परिलेख की बैठक कर की समीक्षा मीरजापुर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्रवार धान क्रय परिलेख की समीक्षा की गयी। बैठक में जनपद में किसी ग्राम से 10 कि0मी0 के अन्तर्गत आने वाले क्रय केन्द्रों पर ही कृषक द्वारा धान का विक्रय, अपरिहार्य परिस्थितियों में 15 कि०मी० के सीमा तक ही किसानों के कारण का उल्लेख करते हुये धान का विक्रय किया जाएगा। जनपद में तसमय कुल 118 धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जा रही है, सभी केन्द्रों पर प्रतिदिन अधिकतम 100 कुन्तल ही धान क्रय किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिस दिन जितना धान जिस भी किसान का खरीदा जाये उसका उसी दिन पोर्टल पर प्रविष्टि और बायोमैट्रिक कराया जाना सुनिश्चित करें

News Image

..................................... राजगढ़ के नहर में मृत अवस्था में मिले गोवंश राजगढ़ मिर्जापुर राजगढ़ क्षेत्र के सेमरा बरहो रजवाहा से निकली नहर में एक दर्जन के आसपास मरी हुई गोवंस पानी में तैर रही है।लेकिन पशुपालन विभाग को इसकी भनक नहीं लगी रोजाना इसी रोड से कितने अधिकारी क्षेत्र में जा रहे है।इन गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है ग्राम प्रधान की उदासीनता भारी पड़ रही है। राजगढ़ के सेमरा बरहो राजवाहा के नहर के तुलसीपुर गांव के पास सेमरा बरहो और निकरिका दोनों गांव के बिच नहर मे मृत गोवंस पानी मे तैर रहे है। यह पानी मे कहा से आए है किसी को पता नहीं है।मृत गोवंस मे पानी मे होने है दुर्गन्ध निकल रही है। बेज़ुबान जानवर की ऐसी दसा देखकर मन व्यथित है। आज जैसे ही यह सूचना जिले के आला अधिकारियों को मिली उन्होंने इसकी सूचना तुरंत राजगढ़ ब्लाक पर प्राप्त होने पर राजगढ़ ब्लाक के कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा की टीम मौके पर जाकर रेस्क्यू करने की कोशिश नाकाम हो गई क्योंकि नहर में इतना पानी चल रहा है रेस्क्यू करना भारी पड़ रहा है नहर बंद होने पर ही संभव हो पाएगा। संतोष कुशवाहा ने बताया कि नहर बंद होने पर ही मृत्यु गोवंश को बाहर निकाला जाएगा।

................................ विद्यालय से पढाई करके, घर वपस लौटते समय‌ छात्रा कुएं में गिरकर गंभीर से घायल‌। राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो मडईपुर में स्थित बाबू कुंवर सिंह विद्यालय की कक्षा 2 की छात्रा मंगलवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद साइकिल से घर वापस जाते समय गाँव के तिराहे पर स्थित खुले कुऐं में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीण कुएं में रस्सी के सहारे प्रवेश कर किसी तरह निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। 10 वर्षीय अर्पिता पुत्री अनिल यादव रामपुर बरहो गाँव की निवासी मंगलवार के सुबह सेमरा बरहो गाँव में स्थिति बाबू कुंवर सिंह विद्यालय में पढ़ने गई थी। छट्टी के बाद साइकिल से घर वापस जा रही थी।जैसे ही गाँव के तिराहे पर पहुचीं। उसकी साइकिल किसी कारणों बस अनियंत्रित हो गई। पास में स्थित कुऐं में चली गई। जिसमें गिरकर छात्रा गंभीर से घायल हो गई। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुँच ग्रामीणों ने कुऐं में रस्सी के सहारे कूदकर छात्रा को बाहर निकाला। किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है। छात्रा के पिता अनिल यादव ने बताया कि छात्रा को सिर व कमर में काफी चोटें आ गई है। इलाज चल रहा है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.