सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें
20- जनवरी - मंगलवार
............................................... .देश राज्यों की बड़ी खबरें..!! 20/01/2026 ========================== 1. भाजपा अध्यक्ष चुनाव- नितिन नबीन का नामांकन कराने पहुंचे शाह-राजनाथ, निर्विरोध चुना जाना तय; पत्नी दीपमाला बोलीं- पार्टी को हीरे की परख। 2. गडकरी बोले- पुराने लोगों को रिटायर होना चाहिए, नई पीढ़ी को कमान सौंपनी चाहिए; वे जिम्मेदारी संभाल ले तो पुरानी पीढ़ी दूसरा काम करे। 3. किश्तवाड़ एनकाउंटर में घायल एक जवान शहीद, ऑपरेशन त्राशी-1 में 8 जवान घायल हुए थे; जैश के 3 आतंकियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी। 4. प.बंगाल में SIR पर 1.25 करोड़ लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी नोटिस जारी, सुप्रीम कोर्ट का EC को निर्देश- गलत नाम और उम्र वाले वोटर्स की जांच निष्पक्षता से करें। 5. कर्नल सोफिया अपमान मामला-सुप्रीम कोर्ट की एमपी के मंत्री को फटकार, कहा- माफी मांगने में देर हुई, सरकार 2 हफ्ते में बताए केस कब शुरू होगा। 6. ‘हमारे पड़ोस में आतंकी ढांचे को बढ़ावा देने में मदद न करें’, विदेश मंत्री एस जयशंकर की पौलेंड को दो टूक। 7. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता नई योजना 'VB-G RAM G' (विकसित भारत-रोजगार आजीविका मिशन) के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं। चौहान ने जोर देकर कहा कि नया कानून काम के अधिकार को पहले से ज्यादा मजबूत करेगा। 8. अंबरनाथ नगर परिषद वाले चुनाव को हाईकोर्ट ने क्यों बताया लोकतंत्र के लिए खतरा?अदालत ने पाला बदलने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कलेक्टर के आदेशों को अस्थायी रूप से रोक दिया। सभी दलों को सुनवाई का निर्देश दिया गया है। नए आदेश तक स्थिति यथावत रहेगी। आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या हैं। 9. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चल रहा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल एसआईआर से जुड़े सुनवाई सत्र में शामिल हुए बोस ने इस प्रक्रिया को सरासर उत्पीड़न करार देते हुए कहा कि इसमें स्पष्टता की कमी है। 10. कुलदीप सिंह सेंगर को फिर नहीं मिली राहत, उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में सजा बरकरार। 11. कार ने 13 को रौंदा, अब तक 5 की मौत, जबलपुर में गुस्साए लोगों ने चक्काजाम किया; हिरासत में गाड़ी मालिक, ड्राइवर की तलाश। 12. चांदी पहली बार ₹3 लाख के पार, 14 हजार बढ़ी, 1 महीने में ₹2 लाख से ₹3 लाख हुई कीमत; 2026 में ₹4 लाख तक जा सकते हैं दाम। 13. भारत-कोकिंग-कोल के शेयर की 96% प्रीमियम पर लिस्टिंग, ₹23 का शेयर ₹45 पर पहुंचा, निवेशकों को 1 लॉट पर ₹13,200 का मुनाफा; 147 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO. 14. सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 83,246 पर बंद, निफ्टी भी 108 अंक गिरा, मीडिया और मेटल सेक्टर में बिकवाली। 15. अमेरिकी धमकी के बाद 7 देशों के सैनिक ग्रीनलैंड पहुंचे, फ्रांस ने 15, जर्मनी ने 13 और ब्रिटेन ने 1 भेजा; इटली बोला- यह मजाक
................................... ब्रेकिंग | बीजेपी को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन बने भाजपा के निर्विरोध 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में औपचारिक ऐलान किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
............................... देश राज्यों की बड़ी खबरें..!! 20/01/2026 ========================== 1. राज्यपाल का वॉकआउट, स्टालिन पर लगाया राष्ट्र गान के अपमान का आरोप, तमिलनाडु विस में हाई वोल्टेज ड्रामा। 2. इस साल खाटूश्याम मेला 12 की बजाय हो सकता 8 दिन का, आज मेला कमेटी-जिला प्रशासन की मीटिंग में निर्णय संभव, 21 फरवरी से होने वाले मेले में 5 और नए बदलाव की भी तैयारी। 3. गत वर्ष खिदिरपुर में हुई हथियारोें की बरामदगी मामले में BJP नेता राकेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस। 4. गोल्फग्रीन में एक घर में हुई चोरी की घटना में कैनिंग निवासी युवक नेपाल बारिक सियालदह स्टेशन परिसर से गिरफ्तार। 5. इस बार 3 चरणों में विस चुनाव चाहती BJP, कोरोना के साये में 8 चरणों में हुआ था गत चुनाव। 6. विस चुनाव में केन्द्रीय बल की संख्या जानने, ठहरने के स्थान को लेकर आज EC के साथ KP के शीर्ष अधिकारियों की बैठक। 7. फिर अशांत भांगड़ः बम हमले में TMC कर्मी का झुलसा हाथ, आरोप ISF पर। 8. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की हिंसा में और 5 गिरफ्तार, सोशल मीडिया तथा CCTV फुटेज से पहचान, कुल हुई 35 गिरफ्तारियां। 9. राष्ट्रगान को नहीं मिला सम्मान', नाराज होकर विस से बाहर निकले तमिलनाडु के राज्यपाल। 10. मदरसों के खिलाफ गैरकानूनी कार्रवाई बंद हो, इलाहाबाद HC के फैसले पर बोले मदनी। 11. नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में भाग लेने मणिपुर गये राजस्थान के खिलाड़ियों से बंदूक की नोंक पर उग्रवादियों ने की लूटपाट। 12. BMC मेयर पद- शिवसेना ने फिर दावेदारी के दिए संकेत, शिंदे बोले- कार्यकर्ताओं की इच्छा, बाल ठाकरे जन्मशती पर शिवसैनिक मेयर बने। 13. नितिन नबीन ने संभाली BJP पद अध्यक्ष की कमान, मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, PM मोदी-अमित शाह रहे मौजूद। 14. अमेरिका ने ग्रीनलैंड में मिलिट्री एयरक्राफ्ट भेजा, पिटुफिक स्पेस बेस पर तैनात होगा; डेनमार्क ने भी सैनिक भेजे। 15. पाक मंत्री मरियम औरंगजेब का बदला रूप देखकर लोग हैरान, कॉस्मेटिक सर्जरी की अटकलें, लोग कह रहे- हॉलीवुड के कॉस्मेटिक सर्जर फेल। 16. MCX: अप्रैल में डेलिवारी वाला सोना पहुंचा 1,53,858 रुपए और और चांदी 3,19,949 रुपये प्रति किलो पहुंची
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.