News Express

जनपद में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस-जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जनपद में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस-जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिया आवश्यक दिशा निर्देश


मीरजापुर 19 जनवरी 2026- आगामी 26 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को जनपद में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियो, सम्भ्रात नागरिको एवं प्रेस प्रतिनिधियो की उपस्थिति में बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा की तैयारियो के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सभी कार्यालयों/प्रतिष्ठानो में गणतंत्र दिवस को मनाए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के इतिहास की जानकारी के दृष्टिगत पुस्तक वाचन कार्यक्रम कराए जाने का निर्देश देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद में जहां पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो, महापुरूषों के प्रतिमाएं स्थापित हो सभी की सफाई व उसके आस पास बेहतर सफाई कराते हुए सम्बन्धित सभासद/प्रधान के साथ नामित अधिकारी के द्वारा प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कराया जाए। उन्होंने सभी तहसीलो एवं ब्लाक मुख्यालयो पर साफ सफाई व अपने-अपने क्षेत्रो में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भव्य विविध कार्यक्रम आयोजित कराएं जाए। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर घण्टाघर में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरा को भव्य रूप बनाए जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को दिया। 
    अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा के जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी 2026 को प्रातः 06ः30 बजे समस्त मन्दिरो, मस्जिदो, गुरूद्वारों, गिरजाघरो, जैन मन्दिरो तथा बौद्ध मन्दिरो में पूजा एवं सामूहिक प्रार्थना का कार्यक्रम, प्रातः 07ः30 बजे जी0डी0 बिनानी कालेज चैराहा से कलेक्ट्रेट तक क्रास कंट्री रेस का आयोजन, प्रातः 07:30 बजे से ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी जो शहीद उद्यान में पहुंचकर समापन किया जाना। तत्पश्चात शहीद उद्यान में जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, प्रातः 08ः30 बजे सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों एवं ग्राम सभा कार्यालयों में ध्वज फहराया जाएगा तत्पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया जाएगा। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर ध्वज फहराना एवं पुलिस परेड का आयोजन, प्रातः 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट ध्चज फहराए जाने के बाद संविधान में उल्लिखित संकल्प का वाचन, दोपहर 12 बजे राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर में विभिन्न शैक्षिक संस्थानो के छात्रो द्वारा स्काउटिंग प्रदर्शन, मण्डलीय अस्पताल में रोगियो को फल एवं मिष्ठान वितरण, जिला कारागार में उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध कराना का आयोजन निश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम शासन द्वारा पूर्व प्राप्त आदेश के क्रम तय किया गया है यदि शासन द्वारा किसी तरह से कार्यक्रमो में बदलाव आदि का आदेश प्राप्त होता है तो सभी उपस्थित लोगो को अवगत भी कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल, समस्त खण् विकास अधिकारी के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी, पत्रकार व सम्भ्रात व्यक्ति व अन्य संगठो के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

News Image

.................................. मीरजापुर। छानबे क्षेत्र के विजयपुर पहाड़ी पर सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही गैपुरा पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

News Image

........................................... मीरजापुर। जनपद मीरजापुर के छानबे क्षेत्र अंतर्गत निवी गांव के पास हनुमान मंदिर के निकट करीब 10 फीट लंबा अजगर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग द्वारा अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की बात कही गई है। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ब्रेकिंग हेडलाइन विकल्प: * छानबे के निवी गांव में हनुमान मंदिर के पास मिला 10 फीट लंबा अजगर * मीरजापुर: अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू * निवी गांव में अजगर का रेस्क्यू, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा

................................... मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी मिर्जापुर नगर में चल रहा था जिम की आड़ में धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का खेल, पुलिस जल्द करेगी खुलासा मनीष रावत की रिपो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.