थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा 15 गुम/खोये हुए मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत ₹ 1.9 लाख) को सुरक्षित बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को किया गया सुपुर्द
मीरजापुर
सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व थाना को0देहात पुलिस द्वारा खोये हुए 15 मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत ₹ 1.9 लाख) को बरामद कर उसके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल फोन सकुशल मिलने पर उनके स्वामियों द्वारा थाना को0देहात पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं थाना को0देहात पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावद दिया गया ।
a) मोबाइल गुम होने पर सबसे पहले पुलिस कम्पलेन करें अथवा प्ले स्टोर से UPCOP एप डाउनलोड कर e-FIR पंजीकृत करें ।
b) खोये हुए मोबाइल में लगे सिम को बन्द करवा कर, उसी नम्बर से नया सिम निकलवाएं ।
c) गूगल पर CEIR पोर्टल (संचार साथी) पर जाकर गुम/खोये हुए मोबाइल फोन का विवरण, खरीद का बिल और मोबाइल जहां गुम/खोया है स्थान का नाम(थाना व जनपद इत्यादि सहित), मोबाइल धारक का विवरण भरें ।
d) CEIR पोर्टल(संचार साथी) मोबाइल गुम अथवा चोरी होने पर IMEI को ब्लॉक कर देता है ।
थाना को0देहात पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात-अमित मिश्रा
क0आ0 मो0 रियाज, मुख्य आरक्षी आशीष कुमार यादव व आरक्षी सुबोध चक्रवर्ती ।
महिला आरक्षी प्रियंका सिंह व हर्षिता सिंह
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.