विधायक पंo रत्नाकर मिश्र ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कोन मण्डल में कमासिन–कोल्हुआ घाट से कम्पनी घाट तक निर्मित प्लाटून पुल का उद्घाटन किया
मीरजापुर
लोक प्रिय जन प्रिय मन प्रिय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी ने बताया कि इस पुल के बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन की स्थायी, सुगम एवं सुरक्षित सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस अवसर पर श्री उमेश सिंह जी, श्री उमेश तिवारी जी, श्री रुद्रेश प्रताप सिंह जी, श्री रमाकांत दुबे जी, श्री लवकुश दुबे जी, श्री मनोज दुबे जी, श्री निशांत सिंह जी, श्री गुलाब मौर्या जी, श्री जटाशंकर मौर्या जी सहित अधिकारीगण, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। इस पुल के बनने से क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी और लोगों की दैनिक आवाजाही सरल होगी
...................................... सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें............... ➡ लखनऊ- अमौसी में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले अत्याधुनिक बस अड्डे का रास्ता साफ, 26 फरवरी तक जगह खाली कर निर्माण एजेंसी को सौंपने के निर्देश, 1 मार्च से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होगा, 160 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा ➡ जालौन- कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, टक्कर में एक युवक पुल से नीचे गिरा, पुल से गिरने के कारण युवक की मौत, भीषण हादसे में दो लोग गंभीर घायल, खाना बनाकर औरैया लौट रहे थे हलवाई, कुठौंद थाना क्षेत्र के यमुना पुल की घटना ➡ पीलीभीत- गौतस्करों ने आवारा गौवंश का किया वध, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तस्कर दबोचा, कार्यकर्ताओं ने गौवंश समेत तस्कर को दबोचा, बंधक बनाकर कार्यकताओं ने पुलिस को सौंपा, बंधनमुक्त करते ही चकमा देकर तस्कर फरार, मौके से गौवंशीय पशुओं का मांस भी बरामद, पूरनपुर कोतवाली के रघुनाथपुर का मामला ➡ फर्रुखाबाद- आबकारी, पुलिस की मिलीभगत से रात्रि 10 बजे के बाद अवैध तरीके से शराब बिक्री, कंपोजिट शराब ठेके पर रात्रि 10 बजे के बाद अवैध तरीके से बेची जा रही शराब, ठेके से अवैध तरीके से शराब बेचने का वीडियो हुआ वायरल, अमानक तरीके से ठेके के पास चलाई जा रही कैंटीन, कोतवाली फर्रुखाबाद के लाल सराय ठेके का मामला ➡ रामपुर- दिल्ली लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, खनन के ट्रक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक बच्ची समेत दो की मौत, दो ट्रकों के बीच में फंसी कार, लोग फंसे, कार सवार लोगों को निकाला जा रहा है, थाना सिविल लाइन के अलीनगर की घटना ➡ सहारनपुर- तिब्बती मार्केट में अतिक्रमण हटाने पर हड़कंप, मोहलत खत्म, मार्केट दुकानदार आपस में भिड़े, कार्रवाई से पहले दुकानदार समेटते दिखे सामान, कई दुकानदारों ने सामान हटाने का विरोध किया, दुकानदारों के दो गुटों में बंटने से बढ़ा तनाव, सामान हटाने-न हटाने को लेकर धक्का-मुक्की, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡ बाराबंकी- लखनऊ अयोध्या हाईवे पर पलटी बस, दो युवतियों सहित 12 से अधिक घायल, तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग की आशंका, 50 यात्री थे सवार, चालक-परिचालक फरार, नगर कोतवाली क्षेत्र के नारेपुरवा की घटना ➡ दिल्ली- 26 जनवरी से पहले अलर्ट पर पुलिस, कई जगहों पर लगे आतंकियों के पोस्टर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार में लगे पोस्टर, आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए, खालिस्तानी आतंकियों के नाम भी शामिल, बब्बर खालसा, जैश, अलकायदा के नाम ➡ प्रयागराज- अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन दूसरे दिन जारी, प्रोटोकॉल के साथ गंगा स्नान की मांग कर रहे, 'प्रशासन प्रोटोकॉल के साथ गंगा स्नान कराए', मौनी अमावस्या में स्नान पर हुआ था विवाद, पालकी, भक्तों के साथ स्नान पर हुआ था हंगामा, शिष्यों से पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई थी, वापस लौटाए जाने के बाद से ही अनशन पर बैठे ➡ रायबरेली- DCM अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, डीसीएम पलटने से ड्राइवर गाड़ी में फंसा, पुलिस, फायर कर्मियों ने निकाला बाहर, हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र अघौरा घाट की घटना ➡ देहरादून- गैर हिंदुओं का कुंभ क्षेत्र में प्रवेश बैन, फैसले का वक्फ बोर्ड उत्तराखंड ने समर्थन किया, आस्था न रखने वालों पर बैन सही- शादाब शम्स, गंगा और कुंभ क्षेत्र में प्रतिबंध उचित- शादाब
..................................... थाना विन्ध्याचल साइबर सेल टीम द्वारा एसएमएस के माध्यम से हुई ठगी की घटना से सम्बन्धित ₹ 9499/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस मीरजापुर आवेदक वकील कुमार निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांक 14.01.2026 को थाना विन्ध्याचल साइबर सेल में सूचना दी गयी कि आवेदक को एसएमएस भेजकर खाते से ₹ 9499/- की साइबर ठगी कर ली गयी । सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में जाँच के दौरान सम्बन्धित बैंक/मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹ 9499/- वापस करायी गयी । खाते में धनराशि वापस प्राप्त होने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर सेल टीम थाना विन्ध्याचल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सेल टीम विन्ध्याचल द्वारा साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गयी । साइबर सेल टीम थाना विन्ध्याचल उपनिरीक्षक अविनाश प्रकाश राय, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल, मीरजापुर । उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, प्रभारी साइबर सेल थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर । आरक्षी विपुल कुमार, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
मीरजापुर के कछवां थाने पर भी तैनात रह चुके इबरार खान पुत्र मरहूम जमीर सूबेदार का आज हार्ट अटैक से इंतकाल (मौत) हो गया है उनके परिवार को प्रभु दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.