News Express

जय श्री राम सोमवार, 19 जनवरी  2026 के मुख्य समाचार

जय श्री राम

सोमवार, 19 जनवरी  2026 के मुख्य समाचार

....................................................... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 19- जनवरी - सोमवार

.................................... दिल्ली - भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज नामांकन करेंगे, देश भर के भाजपा नेता नामांकन और कल ताजपोशी में शामिल रहेंगे !! ** लखनऊ- CM योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम जनता की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया !! ** लखनऊ- अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आज से लखनऊ में होगा आरंभ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे शुभारंभ !! ** लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कल सांसदों के साथ बैठक करेंगे , विधानसभा चुनावों और SIR पर करेंगे चर्चा , बजट सत्र पर भी रणनीति बनेगी !! ** लखनऊ- LOP राहुल गांधी आज कोच्चि से रायबरेली ( वाया लखनऊ) जायेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे !! ** दिल्ली - पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की दिल्ली पहुंचे, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे !! UAE प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयन आज दिल्ली पहुंचेंगे !! ** अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी को गाजा में स्थायी शांति हेतु शांति बोर्ड का सदस्य बनने हेतु आमंत्रित किया !!

News Image

............................... फरार गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार डामड गंज विगत दिनों 14 जनवरी को गोवंशों से लगी ट्रक नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 14 गोवंशों की मृत्यु हो गई थी और गो तस्कर चालक खलासी फरार हो गए थे उनको पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डामड गंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा देवहट के टेसुआ नाले में गौ वंशों से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें 14 गोवंशों की मृत्यु हो गई थी और मौका देखकर गो तस्कर चालक खलासी फरार हो गये स्थानीय पुलिस सर गर्मी के साथ तलाश में जुटी हुई थी ट्रक में खलासी की मोबाइल पड़ी हुई थी उसी के सहारे पुलिस ने जांच किया और फरार अपराधियों के पास पहुंच गई मनोज सिंह निवासी बैकुंठपुर जनपद रीवा मध्य प्रदेश और पंकज तिवारी उर्फ लल्लू निवासी बैकुंठपुर जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया और चालक बिहार निवासी अमजद चला रहा था ज्ञात हो वन विभाग द्वारा गो तस्करों के विरुद्ध तहरीर दी गई थी इस दुस्साहस पूर्ण घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त था सामाजिक संगठनों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने का मांग उठाया था

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.