News Express

अकेले रह रही महिला का घर में आग लगने से मौत।                

अकेले रह रही महिला का घर में आग लगने से मौत।                                                       आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को ग्राम-मनऊर,जमालपुर,मीरजापुर निवासिनी श्रीमती जीला देवी पत्नी स्व० राम जी गोड़ का अज्ञात कारणों से बंद घर के कमरें में आग लगने से हुई मृत्यु।17 जनवरी को रात्रि में किसी समय आगजनी की घटना की संभावना प्रतीत हो रही है।आज साम तक दरवाजा बंद होने पर आस-पास के लोगों द्वारा शंका बस सायं लगभग साढ़े सात बजे दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो अंदर कमरे में दरवाजे के बीच पुरी तरह से जली हुई मृत अवस्था में पायी गई।इनका एकमात्र लड़का पताली गोड़ कहीं बाहर में काम करता है और मोबाइल बंद होने उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।उनका भतीजा पप्पू गोड़ विक्सी में रहता है,जिसको अवगत करा दिया गया है। गांव के लोग इंतजार कर रहे हैं।

..................................... ब्रेकिंग...... अज्ञात बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बेटी को उसके घर पहुंचाकर लौटते समय घटी घटना, शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी स्थानीय पुलिस, घटना ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव का।

............................................ ब्रेकिंग.... बंद कमरे में महिला का जला हुआ मिला शव पूरे दिन बंद मिला दरवाजा शंका वश लोगों ने तोड़ा दरवाजा, अंदर का दृश्य देख लोगों के उड़े होश ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के मनउर गांव का

News Image

................................ ब्रेकिंग न्यूज मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट दो पक्षो की मारपीट में जमकर चले लाठी डंडे और लोहे की रॉड दर्जनों लोग घायल, चार से पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर महिला से छेड़खानी के मामले में हुई मारपीट, चुनार पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने मारपीट में किये गए इस्तेमाल लाठी डंडों लोहे की रॉड को किया बरामद चुनार थाना क्षेत्र के चेरा के पूरा का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.