News Express

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल, साड़ी सहित अन्य वस्त्र बरामद

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल, साड़ी सहित अन्य वस्त्र बरामद
       
मीरजापुर 

थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः17.01.2026 को वादी तेजनारायण पुत्र सरजू प्रसाद सिंह निवासी कुण्डाडीह नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध चोरी से घर में घुसकर एक मोबाइल, दो साड़ी चोरी कर लेने तथा मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर साथ में लेकर चले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-12/2026 धारा 305(a),324(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी व अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक हंसलाल मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम टेढुवा हाइवे के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्रसेन पुत्र पंचम निवासी कुण्डाडीह थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी की उपरोक्त घटना से सम्बन्धित मोबाइल, साड़ी एवं अन्य वस्त्र तथा ₹ 410 नकद बरामद किया गया । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

.................................... थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ अश्लील हरकत/यौन उत्पीड़न करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः17.01.2026 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की चचेरी ननद के साथ अश्लील हरकत/यौन उत्पीड़न करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-10/2026 धारा 75(2),351(2) बीएनएस व 11/12 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए , उप-निरीक्षक राघवेन्द्र राय मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर गैपुरा चौराहे के पास से नामजद अभियुक्त अमरनाथ बिन्द पुत्र स्व0प्रभुनाथ बिन्द निवासी सेमरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

News Image

...................................... जायसवाल क्लब मीरजापुर द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम मीरजापुर जायसवाल क्लब मीरजापुर ने रविवार को सर्दी की बढ़ती मार को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए एक नेक पहल की। क्लब के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह जायसवाल के नेतृत्व में दोपहर 1:30 बजे होटल विंध्य रेजीडेंसी विंध्याचल में कम्बल वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ,मनोज जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने कर-कमलों से जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किए और कहा कि ठंड के इस मौसम में गरीब परिवारों को गर्माहट पहुंचाना हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। मनोज जायसवाल ने जायसवाल क्लब की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में एकता एवं सहानुभूति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान क्लब की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. शेखर जायसवाल, सुरेश जायसवाल, संजय जायसवाल, संदीप जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, हर्षित कुमार जायसवाल, दीपक जायसवाल तथा भीमन जायसवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों के प्रति जायसवाल समुदाय की संवेदनशीलता को दर्शाता है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में लाभान्वित लोगों ने क्लब के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.