News Express

थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार     

थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
    
मीरजापुर 

थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.01.2026 को वादी-अभिषेक सिंह वन दरोगा वन रेंज ड्रमण्डगंज, मीरजापुर द्वारा ट्रक चालक अज्ञात के विरूद्ध वादी की बलेनो कार में जान से मारने की नीयत से टक्कर मारकर घायल कर देने तथा ट्रक के आगे जाकर पलट जाने के कारण ट्रक में लदे गोवंशों में से कुछ गोवंश के घायल तथा कुछ की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-03/2026 धारा 109,281,125(a),125(b),324(5),325 बीएनएस, धारा 3/5ए/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई , सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी-पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में , थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज-भारत सुमन मय पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के दौरान घटना में संलिप्तता पाए जाने पर थाना कार्यालय से 02 अभियुक्तों 1. पंकज तिवारी उर्फ लल्लू पुत्र रामनाथ तिवारी व 2.मनोज सिंह पुत्र अवधराज सिंह निवासीगण पटेहरा मझियार थाना बैकुण्ठपुर जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

......................................... असम - PM मोदी ने आज कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई- डिब्रूगढ़ -लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस, गुवाहाटी (कामाख्या) रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई !! PM मोदी ने आज काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला भी रखी !! ** लखनऊ- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लखनऊ में अनुदान राशि के अंतरण कार्यक्रम में CM योगी का बयान - आज मौनी अमावस्या है,प्रयागराज में 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं,अयोधा में भीड़ थी, कशी में भीड़ थी,हर पवित्र स्थल पर लोग आज पवित्र स्नान कर रहे हैं - CM ** महाराष्ट्र - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागपुर में आज सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा बनाई गई मीडियम कैलिबर गोला-बारूद फैसिलिटी का उद्घाटन किया !! ** लखनऊ- प्रयागराज माघ मेले में आज बवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा - साधु-संतो, भक्तों-श्रद्धालुओं के साथ अप्रिय व्यवहार का समाचार दुखद है, भाजपा सरकार दिव्य-भव्य के दावे से पहले सभ्य बने !! ** लखनऊ- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कल 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी एवं 62वें विधायी सचिव सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, CM योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे !! ** दिल्ली - LOP राहुल गांधी कल दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे ,विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे !!

................................... CRPFजवान की घर लौटते समय ट्रेन से गिरकर मौत,गांव में पसरा मातम। मिर्जापुर जमालपुर विकासखंड जमालपुर क्षेत्र के मनऊर गांव निवासी विनय कुमार सिंह की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।विनय कुमार सिंह CRPF के149 वीं बटालियन में जीडी के पद पर आसाम के शिव सागर में तैनात थे। परिजनों के अनुसार11जनवरी 2026 को विनय कुमार सिंह विभाग से छुट्टी लेकर घर आने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 13 जनवरी तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग चिंतित हो उठे।विभाग के अलावा रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कहीं से कोई जानकारी न मिलने पर उनकी पत्नी रूबी सिंह खुद हिम्मत जुटाकर 14 जनवरी को हवाई जहाज से शिवसागर,आसाम पहुंचकर कार्यालय में पति के घर न पहुंचने की सूचना दी।सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल खोजबीन कराना शुरू किया, इसी दौरान रेलवे विभाग से सूचना मिली कि रेलवे अस्पताल में एक लावारिस शव रखा गया है।अधिकारियों के साथ रूबी सिंह जब रेलवे अस्पताल पहुंचीं और शव की शिनाख्त की तो वह उनके पति विनय कुमार सिंह का ही निकला।यह दृश्य देखकर पत्नी बदहवास हो गई और वहां मौजूद हर आंख नम हो उठी। रेलवे विभाग ने बताया कि 11 जनवरी को लगभग रात्रि साढ़े नौ बजे ट्रेन के पिछले डिब्बे में बैठे गार्ड ने स्टेशन मास्टर को सूचना दिया थी कि सिमलुगुड़ी स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही रेलवे विभाग द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे अस्पताल पहुंचाया था। शव की पहचान होने के बाद CRPF ने रेलवे विभाग से पार्थिव शरीर को अपनी कस्टडी में ले लिया और आवश्यक विभागीय कार्रवाई पूरी कर 17 जनवरी को हवाई जहाज द्वारा उसी बटालियन के हेड कांस्टेबल पवन कुमार सिंह की अभिरक्षा में घर भेज दिया गया।लगभग 5 बजे वाराणसी के बाबतपुर,हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही पहले से तैनात CRPF की 95 वीं बटालियन द्वारा पार्थिव शरीर को अपने कब्जे में ले लिया गया तथा वहां से असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर उमा नाथ शर्मा,हेड कांस्टेबल लल्लन सिंह सहित 95 वी बटालियन के पंद्रह-बीस जवानों का काफिला पार्थिव शरीर लेकर तीन वाहनों से ससम्मान पुर्वक विनय कुमार सिंह के गांव मनऊर पहुंचा।शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया,संगे संबंधियों सहित आस-पास के हजारों लोग एकत्रित हो गए,महिलाओं का रुदन देख कर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई।किसी तरह से समझानें बुझाने के बाद महिलाओं एवं भीड़ को हटाकर साथ आये CRPF जवानों द्वारा सलामी दिया गया। तत्पश्चात विभाग के नियमानुसार असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा मृतक की पत्नी रुबी सिंह को एक लाख रुपये की नगद धनराशि दाह संस्कार हेतु सौंपा गया।इस दौरान थानाध्यक्ष जमालपुर मय फोर्स एक घंटा पहले ही मौके पर पहुंचकर पार्थिव शरीर के दाह संस्कार हेतु जाने तक वहीं मौजूद रहे।फिर उसी CRPF के वाहन से पार्थिव शरीर को रैपुरियां श्मशान घाट नारायनपुर पहुंचाकर वहां CRPF जवानों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया।उसके बाद चिता को उनके पिता राम ललित सिंह द्वारा मुखाग्नि दिया गया।आसाम से आये CRPF के हेड कांस्टेबल पवन कुमार सिंह विभागीय कार्रवाई पुरा कराने के लिए रूक गये और बाकी CRPF 95 वीं बटालियन के सभी जवान वापस चलें गये।दाह संस्कार लगभग रात्रि 2 बजे तक संपन्न हुआ।विनय कुमार सिंह की असमय मृत्यु से पत्नी रुबी सिंह,पुत्री श्रीष्टी सिंह 8 वर्ष एवं पुत्र शक्ति सिंह 3 वर्ष अनाथ हो गए।माता,पिता,भाई,भाभी,चाचा,चाची आदि परिवार गम में डूब गया है तथा पुरे गांव में मातम सा छा गया है।इस दुख की घड़ी में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह द्वारा शव आने से लेकर रैपूरियां घाट नारायनपुर में दाह संस्कार कराने तक मौजूद रहकर ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट किया गया। अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि।

News Image

.................................... ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ग्रापए ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन मीरजापुर। ग्रामीण पत्रकारों की दयनीय स्थिति और चुनौतियों को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल को सौंपा। जिलाध्यक्ष अजय ओझा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार सुरक्षा कानून, स्थायी समितियों में प्रतिनिधित्व, आयुष्मान योजना से जोड़ने, निःशुल्क बस यात्रा, मान्यता प्रक्रिया सरलीकरण, लखनऊ में कार्यालय भवन तथा ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन जैसी प्रमुख मांगें रखीं। इसके साथ ही विवाद मामलों में एफआईआर से पूर्व जांच अनिवार्य करने की मांग भी की गई। केंद्रीय मंत्री ने समस्याओं को उचित स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभूति भूषण सिंह, देव प्रकाश मिश्रा, संतोष पांडेय, दयाशंकर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.