बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां का जोरदार स्वागत सम्मान किया इरशाद खान पूर्व ग्राम प्रधान एवं अनीश खां उर्फ काजू ग्राम चिंतावनपुर अपने निज आवास पर
मीरजापुर / चिंतावनपुर
बिहार के कैबिनेट अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां का ग्राम चितावनपुर में पहुंचने पर भव्य और दिव्या स्वागत सम्मान किया गया,
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां जनपद मीरजापुर के ग्राम चिंतावनपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत सम्मान किया वही मंत्री ने भारी संख्या में पहुंचे जन सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के दिशा निर्देश में देश के विभिन्न जनपदों से अल्पसंख्यक लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा सरकार की योजनाओं का लाभ देना हर हाथ को मजबूत कर सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाथ में पहुंचने का काम किया जा रहा है। मंत्री जमा खां ने कहा कि जिस गांव में मैं आया हूं यहां पर पूर्व प्रधान इरशाद खां पूर्व प्रधान जो मेरे रिश्तेदार भी हैं और इस गांव में 50 से अधिक हमारी रिश्तेदारी है अक्सर आता रहता हूं आज जो मैं यहां पहुंचा सका इन लोगों की दुआओं आशीर्वाद की वजह से मैं आया हूं मंत्री बनाकर पहली बार इस गांव में मैं आया हूं इस सरकार में यह गांव काफी चर्चित गांव है वही मैं बताना चाहता हूं कि जो एनडीए सरकार ने काम किया है वह काम हिंदुस्तान में सबके लिए काम किया है , मैं बिहार से आता हूं बिहार का मैं नेतृत्व करता हूं मैं मिनिस्टर हूं एनडीए सरकार में जो काम बिहार में हुआ है 2005 के पहले जो सरकार थी उस सरकार को बनाने का काम मेरे समाज के लोगों ने किया लेकिन बदले में मेरे समाज के लोगों को ठगने का काम किया लेकिन अब, एनडीए की सरकार में जो विकास हुआ वह अब की सरकार एनडीए सरकार ने किया पहली बार 9000 कब्रिस्तान की घेराबंदी एनडीए सरकार ने करने का काम किया एनडीए सरकार ने आवासीय विद्यालय मुस्लिम बच्चों को पढ़ने के लिए 60 करोड़ की लागत से हर जिले में बनवाने का काम कर रहा हूं एनडीए की सरकार में मदरसा में हमने हजारों करोड़ रुपए दिए एनडीए सरकार में वहीं मंत्री ने कहा जो लोग आज भावुकता में लाने का काम कर रहे उधर जाने की जरूरत नहीं है किसी लोभन में पढ़ने की जरूरत नहीं है किसी लालच में जाने की जरूरत नहीं , जनसभा को संबोधित किया , वहीं कार्यक्रम में मौजूद अनीस खां, उर्फ काजू , मंडल अध्यक्ष, अल्पसंख्यक
इरशाद खां पूर्व प्रधान,
सुरेश सिंह ,मण्डल अध्यक्ष बीजेपी
राकेश बिंद , जवाहर मौर्या ग्राम प्रधान बरजी, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थितरहे
........................................................ आप सभी को मौनी अमावस्या की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
........................................... मिर्जापुर : सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसे बाइक सवार ➡ घटना में दोनों बाइक सवारों की घटना स्थल पर मौत ➡ पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा ➡ हादसे में बाइक के परखच्चे उड़े ➡ दोनों मृतक रिश्ते में जीजा साला थे ➡️ हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर दो दिन से खड़ी थी खराब ट्रक ➡ हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ़ समौती गांव का मामला
................................................ हलिया/मिर्जापुरःहलिया- ड्रमंडगंज मार्ग पर महुगढ़ के समहुती में आज आठ बजे रात खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार घुसे। दो व्यक्तियों की मौत की सूचन..
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.