News Express

मीरजापुर में दबंगों से परेशान  पीड़ित ने तहसील दिवस जनता दर्शन में जान माल की लगाई गुहार  विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप

मीरजापुर में दबंगों से परेशान  पीड़ित ने तहसील दिवस जनता दर्शन में जान माल की लगाई गुहार 

विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप

मीरजापुर 

विंध्याचल मंडल के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर चिन्दलिख गांव में एक ही परिवार के दो लोग खेत की मेड को लेकर इस तरह भिड़े की मामला कचहरी- कोतवाली के बाद अब घर पर चढ़कर अपराधिक गतिविधियों के आरोप तक जा पहुंचा।
घटनाक्रम की शुरुआत बीते जुलाई माह से आरंभ होकर लगातार जारी है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी पैसे वालों की मदद करते हुए चार दिन बाद सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले को बढ़ाने का काम किया। मजे की बात यह है कि पुलिस के अधिकारी ने उसपर कार्यवाही की, जिसने सबसे पहले थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी थी, जिसका साक्ष्य पीड़ित अरविन्द अपने झोले में लेकर रोज थाना - कचहरी दौड़ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने जो कुछ मीडिया से कहा उसे सुनने वाले का मन भर आया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ बीते 13 जुलाई 25 की सुबह आठ बजे,   18 जुलाई 25 को दोपहर तथा अभी पांच दिन पूर्व  बीते शुक्रवार 9 जनवरी को एक बड़ी घटना होते होते टल गया,  जैसा कि आरोप है। पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रमाशंकर दुवे ने प्रभारी निरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे विपक्षी संख्या एक चाकू लेकर पीड़ित के घर चढ़ आया, गालियां देते हुए बाहर बुलाया, बाहर न निकलने पर  गला काटकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर गई। पुलिस के जाने के बाद  विपक्षी संख्या एक के एक अन्य भाई  विपक्षी संख्या 2 भी गुस्से में जा पहुचे, आरोप है कि उसके हाथ में असलहा था और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उनके दो अन्य भाई भी गाली गलौज करते  पीड़ित के दरवाजे आ धमके जिसके चलते पीड़ित के घर भय व्याप्त हो गया लेकिन भला हो उनके पिता का जिन्होंने मौके की नज़ाकत को समझा और अपने तीनों बच्चों को यह कहकर वहां से ले गए कि इसे यहाँ नही बाहर मारना है। इस प्रकार एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। पीड़ित ने अपने विजुअल बयान में ये बाते मीडिया के सामने रखी। पीड़ित  अरविंद ने यह भी बताया कि विपक्षी परिवार में  दबंग किस्म के लोग हैं, आस पास के लोग गवाही देने से डरते हैं और बताया कि विपक्षी संख्या एक  अपने को पेशे से अधिवक्ता बताते है, उनके पिता जी पर  थाना देहात कोतवाली में सन् 2018 में एक मुकदमा घर में घुसकर महिला से मारपीट सहित जान से मारने का केस संख्या 0369 सन् 2018 तत्कालीन आई पी सी की धारा 323, 504, 506, 452 दर्ज है। यह प्रकरण शनिवार को तहसील दिवस में भी पहुंचा, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जांच के आदेश दिए

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.