मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 लाख का अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर, 17 जनवरी 2026: मीरजापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 20 लाख रुपये का अवैध गांजा और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों की पहचान भूपेन्द्र पटेल और रामचरन वर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों उड़ीसा से गांजा लाकर प्रतापगढ़ में सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से 28.135 किग्रा अवैध गांजा, स्विफ्ट डिजायर कार, 2 मोबाइल, आधार कार्ड और 360 रुपये नगद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि मीरजापुर पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया गया है
.................................... संघ विचार परिवार द्वारा समरसता का प्रतीक खिचड़ी कार्यक्रम हुआ संपन्न डामड गंज संघ स्थान पर संघ विचार परिवार द्वारा समाज में समरसता का प्रतीक खिचड़ी कार्यक्रम संपन्न हुआ ज्ञात हो प्रत्येक वर्ष संघ विचार परिवार मकर संक्रांति के अवसर पर संघ स्थान पर समाज में समरसता के उद्देश्य के अंतर्गत खिचड़ी कार्यक्रम होता है कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कौशल किशोर शामिल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के कार्यक्रम एवं उद्देश्य तथा मकर संक्रांति के बारे में विस्तार से बताया समाज में सभी वर्गों में समरसता जागरूकता का विस्तार हो एवं वैभवपूर्ण शक्तिशाली भारत का निर्माण हो यही संघ का उद्देश्य है कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमोली प्रसाद ने किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता खंड कार्यवाह तारकेश्वर केसरी अंजनी सोनी धीरज केसरी संजीव केसरी राकेश विश्वकर्मा अजय आर्य कार्यक्रम में सक्रिय रहे सहभोज के कार्यक्रम में ओमकार केसरी पिंटू केसरी अश्वनी कुमार कुलदीप सरोज राजेंद्र कुमार गुप्ता ज्ञानचंद गुप्ता चतुर्भुज केसरी अनिल केसरी जग्गा सिंह श्याम सिंह आदित्य तिवारी पंकज सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने भागीदारी की शाम को रामलीला गली में स्थित भोलेनाथ के मंदिर परिसर में क्षेत्र के महिलाओं के मध्य खिचड़ी कार्यक्रम मनाया गया जिसमें श्रीमती प्रतिमा सिंह श्रीमती सोनम केसरी दुर्गा देवी एवं दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
........................................ कटका गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर समाजसेवी जितेंद्र तिवारी ने सौंपा ज्ञापन कछवां। विकासखण्ड मझवां क्षेत्र के कटका गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी ने उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा। यह मुलाकात लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर हुई, जहां उन्होंने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया। जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि कटका गांव व उसके आसपास के दर्जनों गांवों की बड़ी आबादी को प्राथमिक व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब नौ किलोमीटर दूर कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर रहना पड़ता है। सीमित साधनों, खराब सड़कों और समय पर वाहन उपलब्ध न होने के कारण कई बार मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में अप्रिय घटनाएं भी सामने आती रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कटका गांव के पुरु का पुरा क्षेत्र में बंजर पड़ी सरकारी भूमि उपलब्ध है, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। यदि यहां स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हो जाती है तो कटका सहित आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर उपचार, प्रसव सुविधा, टीकाकरण व अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सहज रूप से मिल सकेंगी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। इस पहल को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भी उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही कटका गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
..................................... केन्द्रीय राज्यमंत्री ने गौरा परमानपुर गंगा घाट पर निर्मित पीपा पुल का आवागमन हेतु किया उद्घाटन 362 करोड़ की लागत से जोपारामपुर घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल का भी किया निरीक्षण निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता के साथ किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही -अनुप्रिया पटेल मीरजापुर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज जनपद भ्रमण के दौरान छानबें विधानसभा क्षेत्र के गौरा परमानपुर घाट पर गंगा नदी पर नव निर्मित पीपा पुल का विधि-विधान से पूजन कर आवागमन हेतु उद्घाटन किया। राज्य योजना सेतु के अंतर्गत 1 करोड़ 90 लाख 53 हजार रुपये की लागत से तैयार हुए इस पुल से स्थानीय क्षेत्रवासियों को अब आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों ने माननीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि सेमराथ नाथ ब्लाक डिघ, जंगीगंज, भदोही कालीन नगरी के साथ ही मिर्जापुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गौरा परमानपुर गंगा घाट पर पीपा पुल को माननीय मंत्री व स्थानीय विधायक द्वारा फीता काटकर चालू किया। इस पुल के बनने से छानबे विकास खण्ड के ग्राम परमानपुर, कोठरा मिश्रान, डंगहर, गौरा, कोलेपुर, जिगना, हरगढ़, रसौली, बजटा, नरोइया, नएपुर, गैपुरा व भदोही की तरफ से विकास खण्ड डीह के कोईरौना, सेरामधनाथपुर, डेरवा पहाड़पुर के लोगो को लाभ मिलेगा। तत्पश्चात मा0 केन्द्रीय मंत्री द्वारा विकास खण्ड छानबे के जोपा-रामपुर घाट गंगा नदी पर 362 करोड़ की लागत से 1440 मीटर लम्बाई में निर्माणाधीन पक्का पुल का भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात उपस्थित सेतु निगम के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ निर्धारित समय सीमा मई 2027 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामाग्रियो का समय-समय पर थर्ड पार्टी एजेंसी के द्वारा गुणवत्ता की जांच भी कराई जाएगी किसी भी स्तर पर अनियिमिता व गुणवत्ता खराब पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अच्छी गुणवत्ता वाला मजबूत पुल क्षेत्र की जनता को मिले ताकि वे इस सुविधा लाभ भरपूर उठा सकें। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण की प्रगति अभी 22 प्रतिशत है आगे भी निरीक्षण कर गुणवत्ता व प्रगति की जानकारी ली जाएगी। उद्घाटन के दौरान मा0 विधायक छानबें श्रीमती रिकी कोल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डाॅ एसपी पटेल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम बहादुर सिंह, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी शिवराम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सुजीत मोदनवाल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के एक्सईएन सहित भाजपा अपना दल निषाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.