................................
.........................................
.................................... मीरजापुर पुलिस की साइबर सेल टीम ने पीड़ित के खाते में वापस कराए 7000 रुपये मीरजापुर, 17 जनवरी 2026: मीरजापुर पुलिस की साइबर सेल टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने साइबर ठगी की घटना में पीड़ित कुमार गौरव चौरसिया के खाते में 7000 रुपये वापस कराए हैं। पीड़ित ने 22 दिसंबर 2025 को थाना विन्ध्याचल साइबर सेल टीम से शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने काम दिलाने का झांसा देकर उनके खाते से 7000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने जांच कर कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में धनराशि 7000 रुपये वापस कराए। पैसे वापस प्राप्त होने पर पीड़ित ने मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी और साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। साइबर सेल टीम ने पीड़ित को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया है और और भी लोगों को साइबर ठगी से सावधान रहने की सलाह दी है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.