बाराबंकी में टोल प्लाज़ा पर अधिवक्ता संग दुर्व्यवहार के मामले में एनएचएआई की कार्रवाई , संबंधित एजेंसी का यूज़र शुल्क संग्रहण अनुबंध समाप्त, एजेंसी को एक वर्ष के लिए भविष्य की निविदाओं से वंचित करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी, ₹5.3 करोड़ की बैंक गारंटी/परफॉर्मेंस सिक्योरिटी जब्त।
@NHAI_Official ने 14 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश में एनएच-731 के लखनऊ–सुल्तानपुर खंड पर स्थित बारा फी प्लाज़ा पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ता के साथ कथित मारपीट की घटना के संबंध में यूज़र शुल्क संग्रहण एजेंसी एम/एस स्काईलार्क इन्फ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध समाप्त कर दिया है।
-घटना की गंभीरता को देखते हुए एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, कदाचार के लिए एजेंसी को एक वर्ष की अवधि के लिए एनएचएआई की किसी भी निविदा अथवा अनुबंध में भाग लेने से वंचित (डिबार) किया गया है। साथ ही बारा फी प्लाज़ा के मौजूदा अनुबंध के तहत जमा की गई ₹5.3 करोड़ की बैंक गारंटी/परफॉर्मेंस सिक्योरिटी को जब्त एवं भुनाने (एन्कैशमेंट) का भी प्रस्ताव है।
-यह घटना अनुबंध समझौते का गंभीर उल्लंघन है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से निर्धारित है कि ठेकेदार द्वारा तैनात कर्मी आम जनता के साथ किसी भी प्रकार का कदाचार या दुर्व्यवहार नहीं करेंगे तथा अपने आचरण में पूर्ण अनुशासन और शालीनता बनाए रखेंगे। यह घटना एजेंसी द्वारा अनुशासन, उचित पर्यवेक्षण और अनुबंधीय दायित्वों के पालन में गंभीर विफलता को दर्शाती है।
-एनएचएआई सभी राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और टोल प्लाज़ाओं पर किसी भी प्रकार के कदाचार या अनुशासनहीनता के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाता है।
..................................... महाराष्ट्र-BMC का अंतिम परिणाम घोषित! भाजपा ने इतिहास रचा - ठाकरे बंधुओं को तगड़ा झटका- भाजपा — 89 शिव सेना शिंदे -29 शिवसेना (UBT) — 65 कांग्रेस — 24 एआईएमआईएम — 8 मनसे — 6 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) — 3 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) — 1
.................................. मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः17.01.2026 थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹20 लाख के अवैध गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार — “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः16.01.2026 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग कर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 02 व्यक्तियों क्रमशः भूपेन्द्र पटेल पुत्र मोहन लाल पटेल निवासी अमोघ थाना पवारा जनपद जौनपुर व रामचरन वर्मा पुत्र स्व0 दुखी राम वर्मा निवासी भाटीं खुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गयी तो कार में 27 बण्डलों में छिपाकर रखा हुआ कुल 28.135 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-23/2026 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्याःDL2CAS2285 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। विवरण पूछताछ — पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा से स्विफ्ट डिजायर कार में छिपाकर गांजा लादकर प्रतापगढ़ ले जाते है, जहां मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं, उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक चक्कर सप्लाई का उन्हे 10 हजार रूपये प्राप्त होते है, प्राप्त पैसे से भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण— 1. भूपेन्द्र पटेल पुत्र मोहन लाल पटेल निवासी अमोघ थाना पवारा जनपद जौनपुर, उम्र करीब-22 वर्ष । 2. रामचरन वर्मा पुत्र स्व0 दुखी राम वर्मा निवासी भाटीं खुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब-44 वर्ष । बरामदगी विवरण — 28.135 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 15 लाख) स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्याःDL2CAS2285 (गांजा तस्करी में प्रयुक्त) 02 मोबाइल, आधार कार्ड व ₹ 360 नगद (जामा तलाशी) पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-23/2026 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — छितपुर मोड़ बरकछा के पास से, दिनांकः16.01.2026 को समयः16.20 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — उ0नि0 विनोद कुमार सिंह प्रभारी चौकी बरकछा थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर । उ0नि0 रमाशंकर यादव, मु0आ0 गोविन्द यादव, राजेश कुमार भारती व संजय कुमार
................................... 'भदोही' , मिर्जापुर मंडल • मिर्जापुर मंडल में 2 नवीन विश्वविद्यालय हो गए हैं, माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और काशी नरेश विश्वविद्यालय • माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय से जनपद मिर्जापुर और सोनभद्र के महाविद्यालय संबद्ध होंगे • काशी नरेश विश्वविद्यालय से भदोही जनपद के महाविद्यालय संबद्ध होंगे ------------------- भदोही को मिला राज्य विश्वविद्यालय, काशी नरेश विश्वविद्यालय की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित भदोही जिले के लिए ऐतिहासिक दिन आ गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भदोही में “काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही” की स्थापना को लेकर जारी अध्यादेश को अब आधिकारिक रूप से उत्तर प्रदेश गजट (राजपत्र) के एक्स्ट्राऑर्डिनरी अंक दिनांक 14 जनवरी 2026 में प्रकाशित कर दिया है। इस संबंध में शासन के उच्च शिक्षा अनुभाग-1 द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह अध्यादेश संविधान के अनुच्छेद 348(3) के तहत विधिवत प्रकाशित किया गया है और अब यह पूरी तरह प्रभावी है। इस अधिसूचना पर प्रमुख सचिव जे.पी. सिंह और विशेष सचिव रविंद्र कुमार के हस्ताक्षर हैं, जिसे मुख्यमंत्री, राज्यपाल सचिवालय, विधानमंडल, उच्च शिक्षा विभाग और अन्य सभी संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इसका अर्थ यह है कि भदोही में नया राज्य विश्वविद्यालय अब केवल घोषणा नहीं, बल्कि कानूनी रूप से अस्तित्व में आ चुका है। इस अध्यादेश के तहत भदोही में स्थापित काशी नरेश विश्वविद्यालय को एक स्वतंत्र राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है। जब तक इसके अपने नियम और अधिनियम नहीं बन जाते, तब तक इस पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के नियम लागू रहेंगे। यह निर्णय भदोही और आसपास के जिलों के हजारों छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के नए द्वार खोलेगा और जिले को शैक्षणिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.