सीओ अमर बहादुर थाना प्रभारी संजय सिंह
मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की घटना का अनावरण, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का अनावरण किया है। थाना जिगना और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बरामदगी
पुलिस ने 11 पेटी चोरी की देशी शराब और 10,000 रुपये नगद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. देवराज उर्फ टिररू बिन्द पुत्र फुलचन्द्र बन्द निवासी पीयरी भीट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर
2. अजय बिन्द पुत्र मुरलीधर बिन्द निवासी चकिया बजटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 305(ए), 317(2) बीएनएस व 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया है
..................................
..................... मीरजापुर। गंगा में स्नान करते समय डूबने से किशोर की मौत, किशोर की मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, घटना चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव का
................................ थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी गयी 04 लोहे का गाटर व 04 टीन सेड बरामद मीरजापुर थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.01.2026 को वादी मनोज कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 कृपाशंकर श्रीवास्तव निवासी काजीटोला थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध वादी के निर्माणाधीन मकान से गाटर व टीन सेड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-20/2025 धारा 303(ए) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव व उप निरीक्षक सरोज कुमार चौबे मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. अजय कुमार पुत्र धर्मू निवासी बहरामगंज थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2. सतीश कुमार पुत्र प्रमोद निवासी बहरामगंज थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मौके से चोरी की 04 लोहे का गाटर व 04 टीन सेड बरामद किया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.