मिर्जापुर रेलवे स्टेशन
पुलिस व्यस्त चोर मस्त
स्टेशन के बाहर की बात तो छोड़िए, स्टेशन के अंदर स्थित एक दुकान में हुई चोरी
ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उठता है सवाल
स्टेशन पर सबकी नजरों को बचाकर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं चोर
पुलिस डाल डाल तो चोर पात पात
कहने को तो रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे पुलिस का रहता है पहरा
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की आंख में धूल झोक कर चोर ने दुकान पर किया हाथ साफ
प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित एक दुकान में लगभग रात के 11:00 बजे चोर ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
पुलिस की लापरवाही कही जाए या कुछ और
चोर और चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी
मामला प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित दुकान का
....................................... विवेक जावला ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, मकर संक्रांति पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद मंदिर के सभी गलियों और कॉरिडोर का भी गहन निरीक्षण किया मीरजापुर, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विंध्याचल धाम में अपार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने आज गंगा घाटों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट से लेकर मां विंध्यवासिनी मंदिर तक की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पुरानी व नई वी आई पी मार्ग, सदर बाजार, पक्का घाट तथा मंदिर परिक्रमा पथ का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना विंध्याचल प्रभारी अविनाश प्रकाश राय, इंस्पेक्टर श्रीकांत पांडेय, राजगढ़ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र भी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घाट पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने अतिक्रमणकारी दुकानदारों और नाविकों को सख्त चेतावनी दी कि वे गंगा पार न जाएं तथा कोई अवैध गतिविधि न करें। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग लगाई गई है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है तथा स्नान के दौरान दुर्घटना रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं एसडीआरएफ की टीम को भी ड्यूटी प्वाइंट उनको सतर्कता बरतने की निर्देश दिया गया। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की सुविधाएं भी सुनिश्चित की हैं। अधिकारियों का प्रयास है कि लाखों श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूर्ण श्रद्धा और सुरक्षा के साथ इस पावन पर्व को मना सकें। वर्तमान में विंध्याचल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। जय मां विंध्यवासिनी!
........................................ मकर संक्रांति पर श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा 51 कुंतल खिचड़ी का भव्य वितरण विंध्याचल, मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी देवी धाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मां विंध्यवासिनी धाम में हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। इस मौके पर श्री विंध्य पंडा समाज ने अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार 51 कुंतल खिचड़ी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जा रहा है। यह कार्य समाज की स्थापना के समय से ही निरंतर चला आ रहा है। मकर संक्रांति को ही विंध्य पंडा समाज का स्थापना दिवस भी माना जाता है, जिसे भव्य रूप से मनाया जाता है। समाज के पदाधिकारियों और क्षेत्र के कई तीर्थपुरोहितों ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सुबह से ही मंदिर परिसर में खिचड़ी पकाने और वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। श्रद्धालुओं को गरमा-गरम खिचड़ी प्रसाद के रूप में बांटी गई, जिससे सभी भक्तों में खुशी और संतुष्टि की लहर दौड़ गई। यह परंपरा न केवल अन्नदान का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, सेवा भाव और धार्मिक सद्भावना को भी मजबूत करती है। कार्यक्रम में श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रह्लाद मिश्रा, कोषाध्यक्ष तेजन गिरी, डॉ, राजेश कुमार मिश्र, गुंजन मिश्रा, गौतम द्विवेदी, शनि दत्त पाठक, संगम लाल त्रिपाठी, रत्न मोहन मिश्रा, रघुवर उपाध्याय, शेखर शरण उपाध्याय, केदार मिश्रा, बद्री मिश्रा, पशुपति मिश्रा, राज गिरी, सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण व वरिष्ठ पत्रकार तरुण पाण्डेय सक्रिय रूप से सहयोग करते नजर आए। इन सभी ने दिनभर भक्तों की सुविधा और प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाली। यह सेवा कार्य विंध्याचल की धार्मिक संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है। हर वर्ष लाखों भक्त इस प्रसाद का लाभ उठाते हैं और मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। श्री विंध्य पंडा समाज की यह पहल निसंदेह सराहनीय है, जो सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रखे हुए है
....................................... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 15- जनवरी - गुरुवार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.