News Express

MIRZAPUR राजगढ़। एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पुत्र पर स्थानीय थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप।

MIRZAPUR

राजगढ़। एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पुत्र पर स्थानीय थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप।

 कुछ हफ्ते पहले पुलिस तहरीर पाकर जांच में जुटी।

 पीड़िता को मिल रही है जान से मारने की धमकी।
 पीड़िता ने शिक्षक परिवार के ऊपर लगाया गंभीर आरोप।

................................................ मंत्रिमण्डल विस्तार..योगी सरकार में बड़े बदलाव के संकेत..!!

News Image

................................ BIG BREAKING NEWS अमेरिका का ऐतिहासिक कदम 75 देशों के लिए वीज़ा प्रोसेसिंग अनिश्चितकाल के लिए फ्रीज़ वॉशिंगटन से इस वक्त की बड़ी खबर… अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कथित तौर पर दुनिया के 75 देशों के नागरिकों के लिए सभी प्रकार की अमेरिकी वीज़ा प्रोसेसिंग को अनिश्चितकाल के लिए फ्रीज़ करने का आदेश दिया है। इस फैसले के तहत ➡️ टूरिस्ट वीज़ा ➡️ स्टूडेंट वीज़ा ➡️ बिज़नेस वीज़ा ➡️ और अन्य सभी नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा कैटेगरी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक जिन देशों पर यह रोक लागू बताई जा रही है, उनमें शामिल हैं:- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान, इराक, रूस, मिस्र, सीरिया, सूडान, सोमालिया, यमन, नाइजीरिया, ब्राज़ील, कोलंबिया, मोरक्को, नेपाल, थाईलैंड, क्यूबा, इथियोपिया, घाना, तंज़ानिया, उज्बेकिस्तान समेत कुल 75 देश। इस सूची में एशिया, अफ्रीका, यूरोप, कैरेबियन और लैटिन अमेरिका के कई देश शामिल हैं। यह फैसला ऐसे वक्त में सामने आया है जब ➡️ मध्य-पूर्व में हालात विस्फोटक हैं ➡️ ईरान समेत कई देशों में बड़े जन-आंदोलन चल रहे हैं ➡️ और अमेरिका अपनी इमिग्रेशन व विदेशी नीति को बेहद सख़्त बना रहा है। अगर यह आदेश पूरी तरह लागू होता है, तो

..................................... ग़ज़ब हो गया !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.