गौ वंशों से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलटी और चालक फरार
डामड गंज
गौ वंशों से लदी ट्रक बेकाबू होकर नाले में पलट गई और मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार से देवघाट रोड पर टेसूवा नाला पर गौ वंशों से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई ट्रक में 25 से 30 गौ पशु बेदर्दी के साथ भरे हुए थे जिसमें से अधिकांश की मौत हो गई है इस दुसाहस भरे घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्षेत्र के निवासी मौके पर पहुंचे जिसमें ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता तारकेश्वर केसरी सहित सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई वह भी मौके पर पहुंची इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की बातें उठ रही है जनसूत्रों के अनुसार देवघाट की तरफ से कोई गाड़ी ट्रक की पीछा कर रही थी इस कारण से ट्रक चालक बेकाबू होकर गाड़ी चला रहा था और नाले में पलट गया एवं मौका देखकर दुर्घटना स्थल से फरार हो गया
................................ सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः14.01.2026 1. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा गो-तस्करी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार— ‘सोमेन बर्मा’ पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः11/12.12.2025 की रात्रि में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त अफजाल अहमद को गिरफ्तार कर मौके से डीसीएम वाहन संख्याःUP37BT4013 में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 राशि गोवंशों को बरामद किया गया था जबकि दूसरा गो-तस्कर मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-386/2025 धारा- 109(1),61(2) बीएनएस,3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम,3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर मौके से फरार गोतस्कर की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी । आज दिनांक 14.01.2026 को प्र0 निरीक्षक थाना अदलहाट अजय सेठ मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर नारायणपुर बाजार रेलवे ओवरब्रिज के पास से वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र आयुब अली निवासी सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। 2. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना विन्ध्याचल-02 थाना को0देहात -02 थाना पड़री -01 थाना लालगंज-01 थाना अहरौरा -01
........................... लल्लन पहलवान दररा पहाड़ी ने मनोज पहलवान कंदरूफ को पटखनी देकर मारी बाजी। राजगढ़ मीरजापुर विकास खंड राजगढ़ के ददरा पहाड़ी के अयोध्या देवी मंदिर प्रांगण में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य पर बुधवार के दोपहर दंगल का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ग्राम प्रधान( ददरा पहाड़ी)बाबू नंदन अखाड़े का पूजन कर पहलवानों से हाथ मिलवाकर कुस्ती का शुभारंभ किया। क्षेत्र के दूर -दूर गाँवो से आये पहलवानों ने प्रतिभाग लिया। कुल 25 जोड़ी कुस्तीयां कराई गयी। जिसमें फाइनल कुस्ती में मनोज पहलवान कुंदुरुफ को लल्लन पहलवान ददरा पहाड़ी ने पटखनी देकर बाजी मार दी। जोड़ी पर रखा गया दो हज़ार का इनाम जीत लिया। रेफरी की भूमिका कल्लू ने निभाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, बाबू नंदन, कुलदीप सिंह, हरपुल सिंह, अवधेश सिंह व अजय सोनी, अन्य रहें।
................................ थाना विंध्याचल की सराहनीय कार्य पुलिस ने दो घंटे में बरामद किया गुम हुआ मोबाइल मीरजापुर। थाना विंध्याचल क्षेत्र के मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में एक यात्री का मोबाइल फोन गुम हो गया। यात्री ने तुरंत थाना विन्ध्याचल को सूचित किया। जिसके तलाश हेतू थाना प्रभारी अविनाश प्रकाश राय द्वारा टीम बनाकर यात्री का मोबाइल मात्र *दो घंटे* के भीतर ही मोबाइल सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया। मोबाइल वापस पाकर यात्री बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने पुलिस टीम को दिल से धन्यवाद दिया और एक अच्छा संदेश देते हुए खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए। यह घटना पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और यात्री सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदाहरण है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.