पुणे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के चुनावी रणनीतिकार नरेश अरोड़ा के ऑफिस पर क्राइम ब्रांच का छापा।
पुणे लोकल बॉडी चुनाव में अजित पवार उद्धव ठाकरे और और शरद पवार के साथ मिलकर बीजेपी और शिंदे पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।
अभी ED ने पश्चिम बंगाल में IPAC के ऑफिस पर भी छापा मारा था। ऐसे तो डर से अब कोई विपक्ष के लिए चुनावी रणनीति का काम भी नहीं करेगा।
............................ लखनऊ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा,माँ विंध्यवासिनी का प्रसाद व चुनरी पहनाकर मुलाकात की इस दौरान,पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल रहें मौजूद
...................................... सोनभद्र: शिवद्वार मंदिर के पीछे भीषण आग लगी लगभग 25 दुकानें आग में जलकर खाक पूजा सामग्री, नारियल, खिलौना समेत जली अन्य दुकानें आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मंदिर के वाटर पंप से आग बुझाने में जुटे रहे ग्रामीण लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सतद्वारी गांव की घटना।
.......................... ब्रेकिंग न्यूज़ मीरजापुर गौपशुओं से लदी ट्रक नाले में पलटी मौका देख ट्रक चालक हुआ फरार लगभग 25 से 30 गौपशु ट्रक में मिले हैं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार मौके पर ट्रक का पीछा पुलिस प्रशासन ने किया , फिर ट्रक पलटा कर ट्रक चालक मौके से फरार नहीं मिला ट्रक चालक ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.