गाज़ियाबाद ब्रेकिंग
महिला थाने में तैनात महिला दरोगा गिरफ्तार
दरोगा भुवनेश्वरी ₹45 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई
साहिबाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी से गिरफ्तारी
........................... लखनऊ मे मेट्रो प्रशासन ने पतंगबाजों से की अपील। मेट्रो कॉरिडोर के आस-पास पतंग न उड़ाने की अपील।⚡ पतंग के कारण मेट्रो संचालन बाधित होने की आशंका। चीनी मांझा या तार लगी पतंग से शॉर्ट सर्किट का खतरा। ओएचई लाइन के संपर्क में आने से मेट्रो रुक सकती है। पहले भी कई बार मेट्रो सेवा प्रभावित हो चुकी है। पतंग उड़ाने वालों के घायल होने के मामले सामने आए। नियम तोड़ने पर मेट्रो अधिनियम 2002 के तहत 10 साल तक की सजा संभव।।
..................................... एक करोड़ 92 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार आरोपी। गुडंबा क्षेत्र निवासी साइबर अपराधी इमरान गाजी गिरफ्तार।⚡ साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार। पीड़ित शलभ पाण्डेय से की थी साइबर ठगी। व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी पहचान बनाकर किया संपर्क और निवेश में अधिक लाभ का झांसा दे लूटी रकम। फर्जी आधार और पैन कार्ड से खोले गए कई बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी रकम। आरोपी के अकाउंट में की गई थी 54 लाख की रकम ट्रांसफर। कुल 1 करोड़ 92 लाख की साइबर ठगी को दिया गया था अंजाम। साइबर क्राइम टीम ने की गिरफ्तारी।।
................................. सोनभद्र: शिवद्वार मंदिर के पीछे भीषण आग लगी लगभग 25 दुकानें आग में जलकर खाक पूजा सामग्री, नारियल, खिलौना समेत जली अन्य दुकानें आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मंदिर के वाटर पंप से आग बुझाने में जुटे रहे ग्रामीण लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सतद्वारी गांव की घटना।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.