यूपी के राजनीतिक गलियारों में फिर हलचल हुई तेज!
2027 के विधान सभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों को मिला अपने तैयारी को मापने का मौका!
यूपी उपचुनाव: भाजपा–सपा में प्रतिष्ठा की सीधी लड़ाई
.................................... दिल्ली - PM मोदी ने देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दीं !! ** लखनऊ- CM योगी आज 12 बजे प्रगति पोर्टल के सबंध में मीडिया को जानकारी देंगे !! CM आज गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करेंगे !! ** दिल्ली - HM अमित शाह आज से गुजरात दौरे पर रहेंगे ,अहमदाबाद, आनंद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे !! ** दिल्ली - LOP राहुल गांधी आज तमिलनाडु के नीलगिरी में सेंट थॉमस स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल होंगे !! ** बैंगलोर- जर्मन चांसलर मर्ज आज IT सिटी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे !! ** अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान - ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों को वाशिंगटन की ओर से आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा,उन्होंने कहा ईरान के साथ व्यापार करने वाले देश को अमरीका के साथ सभी व्यापार पर तत्काल प्रभाव से 25 % शुल्क देना होगा
.................................. मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन के मूर्ति स्थापना व चौराहा नामकरण के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को दिया पत्र डामड गंज अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल न॑दी से अग्रहरि समाज के आदर्श महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना एवं चौराहा नामकरण का मांग किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड हलिया के अंतर्गत कस्बा दुर्गा बाजार निवासी अखिल भारतीय अग्रहरी समाज रजि. के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरी ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास नंद गोपाल नंदी को पत्र देकर मिर्ज़ापुर शहर में अग्रहरी समाज के आदर्श और लोक हित के प्रति समर्पित और उनके सिद्धांतो पऱ आधारित समाज निर्माण के लिए प्रयासरत महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना एवं चौराहा नामकरण की मांग किया है अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरी ने बताया की मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना व चौराहा के नामकरण कराने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी को पत्रक देकर मांग किया गया है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.