News Express

क्या कभी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधरेगी

क्या कभी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधरेगी
योगी सरकार का बिजली आपूर्ति का रोस्टर यहा लागू नहीं होता
विभागीय अधिकारियों का फोन स्विच ऑफ रहता है आम जनता बेहद आक्रोशित
ड्रमंड गंज
आजादी के बाद क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से विद्युत समस्या महत्वपूर्ण समस्या समस्या रही है जिसका निदान अभी तक नहीं हो पाया 1972 में यहां बिजली के खंभे खड़े हुए 1980 से विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हुई  कभी महीने 2 महीने में बिजली आती तो सैकड़ों पंखे बल्ब अन्य बिजली के उपकरणशहीद हो जाते यह प्रक्रिया चलती रही इसी दौरान भाजपा के वीरेंद्र सिंह सांसद बने हल्का सा सुधार आया फिर मायावती के शासन में क्षेत्रीय विधायक सूर्यभान जी विधायक बने विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुधरी लेकिन सुधार की प्रक्रिया 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने पर हुई दोबारा प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद बिजली विभाग पुराने ढर्रे पर आ गया बिजली आपूर्ति का नियम ताक पर रख दिया गया कोई नियम नहीं कब आएगी कब जाएगी इसका कोई पता नहीं है लो वोल्टेज बिजली का आना 2 मिनट के बाद चले जाना यह बिजली विभाग के सिस्टम में आ गया है योगी सरकार का नियम इस बाजार में लागू नहीं होता जनता इस भीषण गर्मी में त्रस्त  है जेई को फोन लगाती है तो स्विच ऑफ मिलता है थक हार कर बाजार के निवासियों ने इस भीषण समस्या को मुख्यमंत्री पोर्टल 

 पर डाल दिया है आम जनता अब आरपार के मूड पर है बेहद आक्रोशित खुलेआम आरोप लगा रहे हैं की संबंधित विभाग के अधिकारी की जांच करके उनके विरुद्ध कारवाई किया जाए उन करप्शन के गंभीर आरोप लग रहे हैं जांच के नाम पर घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक कर रहे हैं जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं सरकार के निर्देश का कोई असर इन बेलगाम अधिकारियों और कर्मचारियों पर नहीं है प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग का कारनामा आम जनता को आंदोलित और आक्रोशित कर दिया है आम जनता की मांग है की अतिशीघ्र जेई के खिलाफ जांच करके कारवाई किया जाए और बेलगाम कर्मचारियों के नाक में नकेल डाला जाए पब्लिक रात भर भीषण गर्मी से त्रस्त होकर सड़कों पर टहलते हुए रात गुजार रही है पानी के लिए परेशान है आर्थिक व्यवसायिक समस्याएं खड़ी हो गई है यदि विद्युत व्यवस्था सुधर जाए तो यहां पर कोई आर्थिक व्यवसायिक प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है लेकिन बेलगाम बिजली विभाग के कर्मचारियों के कारण जनता त्रस्त है तत्काल इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.