News Express

दिल्ली-यूपी- राजस्थान में शीतलहर,                 उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी ;

दिल्ली-यूपी- राजस्थान में शीतलहर,
                उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी ;
घने कोहरे में ही मनेगी लोहड़ी-मकर संक्रांति

मैदानी इलाकों के जन-जीवन के लिए अगला दो-तीन दिन मुश्किल भरा रह सकता है। 
       पहाड़ों से उतर रही तेज और सूखी उत्तरी हवाओं के कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं

................................ ब्रेकिंग....... सम्पत्ति विवाद में बड़े बेटे ने सौतेली मां और सौतेले छोटे भाई की हत्या कर डाली। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना मड़िहान थाना क्षेत्र की बताई गई

News Image

............................ ये भारतीय सेना के जवान प्रमोद परशुराम जाधव थे. पापा बनने वाले थे. पत्नी की डिलीवरी के लिए 8 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे.

News Image

............................. थाने में बजरंग दल के नेता को रजाई ओढ़ाकर पीटा..!!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.