News Express

अमरोहा में जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या,       पत्नी और बच्चे बचाने के लिए चिल्लाते रहे,

अमरोहा में जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या,
      पत्नी और बच्चे बचाने के लिए चिल्लाते रहे,
                कार-बाइक में टक्कर पर हुआ था विवाद
अमरोहा : डिडौली कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हरियाना गांव में कार और बाइक में टक्कर हो गई. इससे भड़के बाइक सवार युवकों ने जज के पेशकार को कार से खींचकर बीच सड़क पीट-पीटकर मार डाला.
घटना की सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान मोहल्ला नल के रहने वाले राशिद के रूप में हुई है. अमरोहा में जूनियर डिवीजन जज के पेशकार थे.
परिवार के साथ जा रहे थे मुरादाबाद : रविवार को राशिद अपनी बलेनो कार से मुरादाबाद जा रहे थे. गाड़ी में पत्नी, तीन बच्चे और एक भतीजा था. हरियाना गांव के पास कार की बाइक से टक्कर हो गई. राशिद ने विरोध किया तो बाइक सवार दोनों युवक विवाद करने लगे. इसके बाद फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया.
बाइक आगे लगाकर रोकी कार : राशिद वहां से जाने लगे तो युवकों ने बाइक आगे लगाकर घेर लिया. परिवार के सामने कार से खींचकर बीच सड़क पर लात-घूंसों से मारने लगे. सीने पर लात मारने से राशिद गिर गए. इस बीच पत्नी और बच्चे छोड़ने के लिए चिल्लाते रहे. लेकिन युवक राशिद की पिटाई करते रहे. राशिद बेसुध हो गए तो युवक छोड़कर भाग निकले.
भतीजे ने बताया- गलत ढंग से कर रहे थे ओवरटेक : भतीजा सलमान ने बताया, बाइक सवार पीछे से आए, वे गलत साइड से ओवरटेक कर रहे थे. बाइक हमारी गाड़ी के बंपर में अटक गई, जिससे बाइक सवार गिर गए. मेरे चाचा गाड़ी से उतरे और उनकी बाइक उठाई और उन्हें समझाया. मामला रफा-दफा हो गया. हम लोग आगे चलने लगे.
मारते-मारते हत्या कर दी : इसके बाद पीछा कर गाड़ी रोक ली. चार-पांच युवक चाचा को गाड़ी से उतारकर मारने लगे. मारते-मारते हत्या कर दी. चाचा को लेकर अर्बन हॉस्पिटल गए, वहां डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद जीवन 24 हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने चेक किया और मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
पुलिस कर रही जांच : स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटाई के कारण राशिद बुरी तरह घबरा गए थे, जिससे उसकी जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ अभिषेक कुमार यादव ने बताया, आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस जांच पड़ताल में लगी है

......................................... ईरान में खतरनाक मोड़ पर पहुंचा आंदोलन. 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा. *********** ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मौतों का आंकड़ा 500 पार कर गया है. इस बीच तेहरान ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी हस्तक्षेप की स्थिति में वह US सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला करेगा. *********** नई दिल्ली ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है. एक मानवाधिकार संगठन के मुताबिक, देश में फैली अशांति के दौरान अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ईरान ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सैन्य हस्तक्षेप किया, तो अमेरिका और इजरायल को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन HRANA के अनुसार, अब तक 490 प्रदर्शनकारियों और 48 सुरक्षा कर्मियों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इसके अलावा 10,600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संगठन का कहना है कि यह आंकड़े ईरान के भीतर और बाहर मौजूद एक्टिविस्ट नेटवर्क के जरिए जुटाए गए हैं, हालांकि इनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है. ईरान की संसद में बोलते हुए स्पीकर मोहम्मद बाकिर क़ालिबाफ ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की "गलत गणना" भारी पड़ सकती है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर ईरान पर हमला हुआ, तो इजरायल और क्षेत्र में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य अड्डे और जहाज ईरान के वैध निशाने होंगे. क़ालिबाफ ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर भी रह चुके हैं. इस्लामिक क्रांति के बाद बड़ा प्रदर्शन... ईरान में ये प्रदर्शन 28 दिसंबर से शुरू हुए थे. शुरुआत में लोग महंगाई और बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे, लेकिन धीरे-धीरे आंदोलन 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से सत्ता में बैठे धार्मिक नेतृत्व के खिलाफ बड़े विरोध में बदल गया. ईरान सरकार का आरोप है कि इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती का आदेश.. हालात को काबू में करने के लिए ईरानी प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. पुलिस प्रमुख अहमद-रेजा रादन ने कहा है कि सुरक्षा बलों को "उपद्रवियों" के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति ट्रंप लगातार दे रहे धमकी.... दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयान दे रहे हैं कि अगर प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया, तो अमेरिका हस्तक्षेप के लिए तैयार है. इस वजह से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे पूरे पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. आज तक

....................................... नाबालिक लड़की के साथ 3 लोगों ने किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग किशोरी को घर से लाकर सुनसान स्थान पर 3 लोग गैंगरेप किये और बेहोशी की हालत में छोड़कर वह सब फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस ने उसका उपचार कराया और मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया एक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बीते 6 जनवरी की रात में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के 5 युवक बाइक से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचे और वहां ननिहाल में रह रही इन्टर की छात्रा नाबालिग 17 वर्षीय किशोरी को प्रेमी ने घर से स्कूटी पर बिठाकर गांव के स्कूल के मंदिर के पीछे सुनसान स्थान पर ले गया। वहां से पहले से चार लोग मौजूद थे और सभी शराब पी रहे थे। आरोप है कि उसके बाद सभी ने किशोरी को चाकू लगाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई और आरोपी भाग निकले। किशोरी को भोर में होश आने पर घर पहुंची, खून से लथपथ थी जिसके बाद परिजन आरोपियो के घर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें मारने की धमकी दी जिसके बाद पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरी को ले जाकर उपचार कराया। क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने बताया कि थाना सरायख्वाजा पर तहरीर प्राप्त हुई कि एक नाबालिक पीड़िता के साथ 6 जनवरी को को 03 युवकों ने दुष्कर्म किया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज कर पीड़िता के उपचार हेतु सदर अस्पताल जौनपुर रवाना किया गया, उपचारोपरान्त पड़िता को परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा नामित 03 अभियुक्तों में से 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पूछताछ जारी है एवं 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम को रवाना किया गया है

......................... उत्तर प्रदेश- प्रमुख सचिव बने अपर मुख्य सचिव - आशीष गोयल, संजय प्रसाद, अमृत अभिजात, आर रमेश कुमार, मुकेश मेश्राम बने ACS !! केंद्र में तैनात - भुवनेश कुमार, मृत्युंजय नारायण, संतोष यादव को प्रोफार्मा प्रोन्नति प्रदान की गई

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.